Hindi News Club(ब्यूरो)। क्या कल शनिवार 17 अगस्त 2024 को बैंक बंद रहेंगे? कल अगस्त महीने का तीसरा शनिवार है। दरअसल, कल अगस्त महीने का तीसरा शनिवार है। और भारत में बैंक राज्य के आधार पर राष्ट्रीय और पब्लिक हॉलिडे (Bank Holiday tomorrow) के कारण बंद रहते हैं।
आरबीआई के दिशानिर्देशों के अनुसार भारत में बैंक महीने के रविवार, दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। जबकि पहले, तीसरे और पांचवें दिन बैंकों में कामकाज होता है। नए महीने की शुरूआत के साथ ही आरबीआई बैंकों की हॉलिडे लिस्ट जारी करता है। ऐसे में बैंक से जुड़े काम के लिए जाने से पहले छुटि्टयों कि लिस्ट जरूर चेक कर लें।
क्या कल बंद रहेंगे बैंक?
कल शनिवार 17 अगस्त 2024 को बैंकों में कामकाज होगा। ये अगस्त महीने का तीसरा शनिवार है। महीने के तीसरे शनिवार के दिन (bank holiday in August 2024) बैंक ब्रांच खुली रहती हैं। आपको बता दें कि बैंक हर महीने के रविवार, दूसरे शनिवार और चौथे शनिवार को बंद रहते हैं। पहले, तीसरे और पांचवें शनिवार (second saturday bank holiday) को खुले रहते हैं।
अगस्त 2024 बैंक छुट्टियों की पूरी लिस्ट
18 अगस्त: रविवार की छुट्टी
19 अगस्त: रक्षाबंधन के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे। (RBI August 2024 bank holiday list)
20 अगस्त: श्री नारायण गुरु जयंती के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
25 अगस्त: रविवार की छुट्टी (Bank closed)
26 अगस्त: जन्माष्टमी के मौके पर सभी शहरों में बैंक बंद रहेंगे।
31 अगस्त: चौथे शनिवार की छुट्टी