Bank Holidays : अगले महीने पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

अगस्त का महीना कुछ ही दिनों में खत्म होने वाला है। ऐसे में बहुत से लोग बैंक से जुड़ा काम निपटाने की सोचते हैं। लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अगले महीने पूरे 15 दिन के लिए बैंक बंद रहने वाले हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bank Holidays : अगले महीने पूरे 15 दिन बंद रहेंगे बैंक

Hindi News Club (ब्यूरो)। अगस्त का महीना खत्म और सितंबर का महीना शुरू होने वाला है। हर नए महीने की शुरूआत के साथ ही आरबीआई बैंकों की छुटि्टयों की लिस्ट (bank holidays in september 2024) जारी करता है। वैसे तो हर रविवार और दूसरे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं। लेकिन अब त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में एक्स्ट्रा छुटि्टयां भी रहती हैं।

अगर आपका बैंक से जुड़ा कोई भी काम है तो इसी महीने में फटाफट निपटा लीजिए। क्योंकि सितंबर महीने में बैंक पूरे 15 दिन के लिए बंद (Bank Holiday List 2024) रहने वाले हैं। अगर आप किसी काम से बैंक जाने की सोच भी रहे हैं तो ऐसे में घर से निकलने से पहले हॉलिडे लिस्ट (Bank holiday list) जरूर चेक कर लें। चलिए नीचे खबर में जानते हैं बैंक किस दिन बंद रहेंगे और किस दिन खुलेंगे - 

 

जानिये किस किस दिन रहेगी बैंकों की छुट्‌टी - 


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सितंबर महीने में 5 रविवार और दो शनिवार को मिलाकर कुल 15 छुटि्टयां (Bank Holidays) बनती हैं। इन छूटटि्यों के दौरान 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी और 16 सितंबर को ईद-ए-मिलाद भी है। वैसे बैंक 15 दिन के लिए लगातार बंद नहीं रहने वाले हैं। बैंकों की छुटि्टयां अलग-अलग राज्यों में अलग-अलग है। जैसे की 4 सितंबर के दिन तिरुभव तिथि के मौके पर गुवाहटी में (bank holidays list september) बैंक बंद रहेंगे।


7 सितंबर को इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक - 


7 सितंबर के दिन गणेश चतुर्थी के मौके पर अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, भुवनेश्वर, चेन्नई, मुंबई, नागपुर, पणजी में बैंक बंद रहेंगे।

इन त्योहारों में बंद रहेंगे बैंक

 

जानकारी के लिए बता दें, कि 14 सितंबर के दिन कर्म पूजा एवं फर्स्ट ओनम के मौके पर कोच्चि, रांची और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे।16 सितंबर के दिन पैगंबर मोहम्मद के जन्मदिन के मौके पर अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, बेंगलुरु, चेन्नई, देहरादून, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, इंफाल, जम्मू, कानपुर, कोच्चि, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, (september me holidays ki list)नई दिल्ली, रांची, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। 17 तारीख के दिन इंद्रयात्रा एवं ईदए मिलाद के मौके पर गंगटोक और रायपुर में बैंक बंद रहेंगे


इन राज्यों में बंद रहेंगें बैंक

इसके अलावा 18 सितंबर के दिन पंग-लहबसोल के मौके पर गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे और 20 सितंबर को ईद-ए-मिलाद-उल-नबी के बाद के शुक्रवार के दिन जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।21 सितंबर के दिन श्री नारायण गुरु समाधि दिवस के मौके पर कोच्चि और तिरुवनंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे। इसके (Bank holiday tomorrow)अलावा 23 सितंबर के दिन महाराजा हरि सिंह के जन्मदिन के मौके पर जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे।

5 रविवार के अवकाश

और हां बता दें कि सितंबर के महीने में 5 रविवार देखने को मिल रहे हैं। 1, 8, 15, 22 और 29 सितंबर को (september  me kitne din bank band rhnge)रविवार के दिन बैंकों का अवकाश होगा ही और साथ ही दूसरे और चौथे शनिवार के दिन भी बैंकों का अवकाश रहता है। 14 सितंबर को दूसरा और 28 सितंबर को चौथा शनिवार है।इस लिस्ट को देखते हुए बैंकों से जुड़े काम जल्द निपटा लें।

Bank Holidays Bank Holidays news Bank Holidays list