Bank Holidays : लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Bank Holidays list - बैंक ग्राहकों के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है। अगर आप बैंक से जुड़े किसी काम के लिए बैंक जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके काम की है। दरअसल, तीन दिन लगातार बैंक बंद रहने वाला है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bank Holidays : लगातार 3 दिन बंद रहेंगे बैंक, चेक करें लिस्ट

Hindi News Club (ब्यूरो)। Bank Holidays in August 2024 : आज डिजिटल दौर तेजी से बढ़ रहा है। और आजकल पेमेंट से लेकर बैंक से जुड़े ज्यादातर घर बैठे ऑनलाइन ही कर सकते हैं। देश के सभी सरकारी और प्राईवेट बैंक अपने ग्राहकों को बैंक अकाउंट से जुड़ी हर प्रकार की सर्विस ऑनलाइन दे रहा है। लेकिन फिर भी कैश जमा करवाने या अन्य किसी भी काम के लिए बैंक जाना ही पड़ता है। अगर आप बैंक जाने की सोच रहे हैं तो जानकारी के लिए बता दें कि अगले कई दिनों तक बैंक की छुटि्टयां रहने वाली है ऐसे में घर से निकलने से पहले छुटि्टयों की लिस्ट जरूर चेक कर लें।

 

15 अगस्त को नहीं खुलेंगे बैंक - 

 

जी हां, 15 अगस्त को बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays) रहेगी। ये एक राष्ट्रीय छुट्टी दिवस रहेगा। 15 अगस्त 2024 को देश की आजादी के 78वीं वर्षगांठ मनाया जाएगा। भारत को ब्रिटिश हुकूमत से 15 अगस्त के दिन ही साल 1947 में आजादी मिली थी। स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) के अवसर पर देशभर के सभी बैंक बंद रहेंगे।


लगातार कई दिन बंद रहेंगे बैंक - 

 

15 अगस्त के बाद 16 और 17 को बैंक खुले रहेंगे, लेकिन दो दिन के बाद बैंकों की छुट्टी रहेगी। हालांकि, लगातार तीन दिन के लिए कुछ ही जगहों पर बैंक बंद रहेंगे। 18 अगस्त, रविवार को साप्ताहिक छुट्टी रहेगी। इसके बाद 19 अगस्त, सोमवार को रक्षाबंधन (Raksha Bandhan 2024) के अवसर पर देशभर के बैंकों की छुट्टी रहेगी। 20 अगस्त, मंगलवार को श्री नारायण गुरु जयंती है और इस अवसर पर तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में बैंक बंद रहेंगे। इस तरह से तिरुवनंतपुरम और कोच्चि में लगातार 3 दिन तक बैंकों की छुट्टी रहेगी।

पूरे देश में लगातार 3 दिन रहेगी बैंकों की छुट्टी

 

एक तरह के लॉन्ग वीकेंड के बाद फिर से तीन दिनों के लिए बैंकों की छुट्टी (Bank Holidays list 2024) रहेगी और ये छुट्टियां लगातार तीन दिन के लिए रहेगी। 19 अगस्त के बाद सीधा 24 अगस्त, 25 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक बंद रहेंगे। 
24 अगस्त को चौथा शनिवार है जिस वजह से देशभर के बैंक बंद रहेंगे। 25 अगस्त को रविवार के कारण बैंकों की साप्ताहिक छुट्टी है। इसके बाद 26 अगस्त  को जन्माष्टमी (Janmashtami 2024) के अवसर पर बैंकों की छुट्टियां देशभर में रहेगी।

Bank Holidays in august Bank Holidays Bank Holidays news Bank Holidays in August 2024