Bank Loan : लोन देने से इनकार नहीं करेगा बैंक, इन बातों का रखें ध्यान

Bank Loan Tips : ये बात सभी जानते हैं कि कम ब्याज दरों पर आसानी से लोन लेने के लिए क्रेडिट स्कोर का बेहतर होना बहुत जरूरी है। खराब सिबिल स्कोर के चलते बैंक ने आपका लोन अप्रूवल रिजेक्ट कर दिया है तो ये पांच बातें जरूर जान लें।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bank Loan : लोन देने से इनकार नहीं करेगा बैंक, इन बातों का रखें ध्यान

Hindi News Club (ब्यूरो) : आज पैसे की जरूरत हर किसी को है। और लोग अपनी आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए लोन लेते हैं। क्योंकि मिडिल क्लास लोग अपनी इनकम से सभी आर्थिक जरूरतों को पूरा नहीं कर पाते हैं। चाहे नया घर खरीदना हो या कार खरीद हो ऐसे में बैंक से लोन (Bank Loan Process) लेना ही पड़ता है। जब कर्ज के लिए अप्लाई करते हैं तो यह जरूरी नहीं है कि बैंक आपको लोन (Bank loan rules) देगा। दरअसल, लोन लेने के लिए सिबिल स्कोर या क्रेडिट स्कोर (Credit Score) का अहम रोल होता है। क्योंकि सिबिल स्कोर के आधार पर ही कोई भी बैंक यह तय करता है कि लोन देना है या नहीं। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो आसानी से आपको कोई भी लोन मिल जाएगा। जिसे आप मासिक किस्तों में चुका सकते हैं। 

 

लोन लेने के लिए होना चाहिए इतना सिबिल स्कोर - 


अगर आपका सिबिल स्कोर (Cibil Score) दुरूस्त है तो बैंक फटाफट लोन अप्रूव कर देता है, लेकिन अगर ये खराब होता है तो फिर कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता है। अगर आप लोन (Bank Loan News) लेना चाहते हैं लेकिन बैंक ने देने से इनकार कर दिया है तो एक बार अपने सिबिल स्कोर को जरूर चेक कर लें। आपका सिबिल जितना ज्यादा होगा, उतनी ही आसानी से बैंक आपको कर्ज (Bank Loan) दे देगा। 700 से ऊपर सिबिल स्कोर बेहतर कैटेगरी में आता है।

 

क्या दर्शाता है सिबिल स्कोर का आंकड़ा

अब बात करते हैं कि आखिर ये सिबिल स्कोर क्यों जरूरी है और इसके जरिए बैंक लोन कैसे प्रभावित होता है। तो बता दें कि दरअसल, इस आंकड़े के जरिए बैंक ये पता लगाते हैं कि आप लिया गया कर्ज चुकाने में सक्षम हैं और इसे लौटाने में लेट-लतीफी नहीं करेंगे। यानी यह आपको कर्ज देने के लिए बैंकों को भरोसा दिलाने वाला फैक्टर होता है। आमतौर पर बैंकों की ओर से तय किए गए मानकों को देखें तो किसी भी व्यक्ति का क्रेडिट स्कोर 300 से 900 पॉइंट्स के बीच होता है और 700 से ऊपर सिबिल स्कोर को अच्छा (Best Credit Score) माना जाता है।


खराब स्कोर बनता है लोन में रोड़ा


अगर आपका सिबिल स्कोर खराब है या 700 से बहुत कम है तो आपको लोन मिलना मुश्किल हो सकता है। ऐसे में इसे दुरूस्त करना बहुत जरूरी है। सिबिल स्कोर को बेहत करने के कई टिप्स है जिन्हें अपनाकर आप आसानी से लोन ले सकते हैं। इसका सबसे पहला नियम यह है कि अगर पहले कार लोन, पर्सनल लोन (Personal Loan)  या कोई अन्य लोन लिया है तो समय पर EMI का भुगतान करना। चाहे आपने कैसे भी लोन क्यों न लिया हो अगर समय पर ईएमआई का भुगतान नहीं करते हैं तो इसका असर आपके क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है। जिसे आगे चलकर कर्ज मिलना मुश्किल हो जाता है। 

 

क्रेडिट कार्ड यूज में बरतें सावधानी 


आज डिजिटल पेमेंट के इस दौर में क्रेडिट कार्ड का यूज (How to use credit card) सबसे ज्यादा किया जाता है। हर किसी के पास क्रेडिट कार्ड मिल जाता है वहीं कुछ लोग तो एक से अधिक क्रेडिट कार्ड रखते हैं। कई बार अचानक पैसे की जरूरत पड़ने पर यहां से चुट्कियों में लोन (Bank Loan Process) मिल जाता है। लेकिन इसके फायदे होने के साथ साथ कई नुकसान भी है। जिसके बारे में सभी को जानकारी नहीं होती है। Cibil Score के मद्देनजर इसकी बात करें तो आपको अपनी क्रेडिट लिमिट (Credit Limit) का इस्तेमाल बेहद सावधानी से करना चाहिए। बैंक द्वारा दी गई क्रेडिट लिमिट का पूरा उपयोग न करें, बल्कि बहुत बड़ी जरूरत न हो, तो इस लिमिट के 30-40 फीसदी का इस्तेमाल करें। 


एक साथ कई कर्ज लेने से बचें  

अपना सिबिल स्कोर (How to checkCibil Score) मेंटेन करने के लिए आपको कई बातों को ध्यान रखना बहुत जरूरी है। कुछ लोग एक लोन पूरा होने से पहले ही दूसरा कर्ज ले लेते हैं। ऐसे में आर्थिक तंगी के चलते समय पर किस्त (Sasta loan kaise le)नहीं भर पाते हैं। इसका सबसे ज्यादा असर उनके सिबिल स्कोर पर होता है। और फिर उन्हें आगे चलकर बैंक कर्ज देने से मना कर देता है। अगर आप यह गलती नहीं करना चाहते तो एक साथ कई तरह से कर्ज लेने से बचें, कोशिश करें कि अगर कोई नया लोन (New Loan) लेना चाहते हैं, तो फिर पहले पुराने सभी कर्ज चुकाने के बाद ही अप्लाई करें।

 

जरूरत के मुताबिक ही लें Loan

 

अपनी क्रेडिट रेटिंग (Credit Rating) सुधारने के लिए आप किसी Bank या वित्तीय संस्थान से उतना ही कर्ज लें, जितना आसानी से चुका पाएं। क्योंकि ज्यादा कर्ज लेने पर ईएमआई (EMI) अधिक होगी और अगर आप इसके भुगतान में कोई कोताही बरतते हैं, तो फिर इसका सीधा असर आपके सिबिल स्कोर पर होगा। सिबिल स्कोर (Cibil Score kaise check kre)खराब होगा तो नए लोन में दिक्कत पेश आएगी। इसके अलावा नियमित रूप से अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (Bank Credit Report) की निगरानी भी जरूरी है, इससे आपको किसी भी तरह की कमी की पहचान करने में मदद मिल सकती है, जिससे आप सही समय पर उपयुक्त सुधार कर सकते हैं।

Bank Loan bank news Sasta loan kaise le Easy Process for Loan Bank Loan Tips Bank Loan Process