New Update
/hindi-news-club/media/media_files/6BBc2PM5LU43GlAGNcNG.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो)। आजकल हर कोई कम समय में मोटा पैसा कमाना चाहता है। ऐसे में निवेश (investment) ही सबसे बेस्ट ऑप्शन है। जहां आप कम समय में तगड़ा फंड जोड़ सकते हैं। वैसे तो आज बाजार में निवेश के बहुत से विकल्प मौजूद हैं। लेकिन भारत में ज्यादातर लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) में निवेश करना पसंद करते हैं।
इसके कई कारण हो सकते हैं। गारंटीड रिटर्न मिलना और समय समय पर ब्याज दरों में बदलाव होते रहना। मौजूदा समय में एफडी (FD Rates) पर देश के कई बड़े सरकारी आर प्राईवेट बैंक जबरदस्त ब्याज ऑफर कर रहे हैं। इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda FD Interest Rate) ने अपने ग्राहकों को बड़ा तोहफा दिया है। दरअसल, एफडी की दरों को रिवाइज कर दिया है।
बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने 3 करोड़ रुपये तक की एफडी की दरों में बदलाव किया है। ये एफडी (FD Rate) की नई ब्याज दरें 13 अगस्त 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी ऑफर कर रहा है। आइए जानते हैं एफडी की नई दरें -
अगर हम 7 दिन से 14 दिन की एफडी की बात करें तो सामान्य नागरिकों को 4.25 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है वहीं, सीनियर सिटिजन को 4.75 प्रतिशत ब्याज दर मिल रही है।
15 दिन से 45 दिन - सामान्य नागरिकों के लिए: 4.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 5 प्रतिशत
46 दिन से 90 दिन - सामान्य नागरिकों के लिए: 5.50 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6 प्रतिशत
91 दिन से 180 दिन - सामान्य नागरिकों के लिए: 5.60 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.10 प्रतिशत
181 दिन से 210 दिन - सामान्य नागरिकों के लिए: 5.75 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.25 प्रतिशत
211 दिन से 270 दिन - सामान्य नागरिकों के लिए: 6.15 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 6.65 प्रतिशत
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम - सामान्य नागरिकों के लिए: 6.25 प्रतिशत; सीनियर सिटिजन के लिए: 6.75 प्रतिशत
333 दिन मानसून धमाका - सामान्य नागरिकों के लिए: 7.15 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 7.65 प्रतिशत
360 दिन - सामान्य नागरिकों के लिए: 7.10 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 7.60 प्रतिशत
1 साल - सामान्य नागरिकों के लिए: 6.85 प्रतिशत; वरिष्ठ नागरिक के लिए: 7.35 प्रतिशत