Bank Of Baroda ने निकाली धाकड़ स्कीम, FD पर मिलेगा छप्परफाड़ ब्याज

BOB Special Monsoon Scheme For FD : बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से फिक्स डिपोजिट पर ब्याज दरों को बढ़ाया गया है। हालांकि यह ब्याज एक खास स्कीम (Bank Of Baroda FD Scheme ) के तहत मिलेगा। इस स्कीम का आप भी फायदा उठा सकते हैं। आइये जानते हैं इस खबर में पूरी डिटेल।

author-image
Hindi News Club
New Update
Bank Of Baroda ने निकाली धाकड़ स्कीम, FD पर मिलेगा छप्परफाड़ ब्याज

Hindi News Club (ब्यूरो) : BOB FD Interest Rates Hike : इस समय पर कई बैंक FD ग्राहकों को मोटी ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इन उच्च ब्याज दरों का उन ग्राहकों को फायदा होगा, जो बैंक की स्पेशल मानसून स्कीम (BOB Special Monsoon Scheme on FD) के तहत FD कराएंगे। 


 

बचत को यहां ऐसे करें निवेश


सुरक्षित भविष्य के लिए बचत और निवेश बहुत जरूरी है। आमदनी से जरूरी खर्च के बाद बचे पैसों को हर कोई बेहतर रिटर्न वाले ऑप्शन में निवेश करना चाहता है। एफडी (बीओबी विशेष मानसून योजना) को भी ऐसा ही सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाला निवेश माना जाता है। इससे भी ज्यादा फायदेमंद तो यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Fixed Deposit Interest Rates Hike) ने इस दिशा में खास कदम उठाते हुए एफडी की ब्याज दरें (Bank of Baroda FD Interest Rates ) बढ़ा दी हैं।

 

यह है निवेश का सुरक्षित और बिना जोखिम वाला ऑप्शन


आज के समय में मार्केट में निवेश के अनेक ऑप्शन मौजूद हैं जो तगड़ा रिटर्न यानी मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन कई ऑप्शन्स में जोखिम भी है। अगर आप बिना किसी रिस्क के सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो सावधि जमा यानी फिक्स डिपॉजिट शानदार ऑप्शन है।

 

ग्राहकों के लिए यह जानना है जरूरी


हाल ही में कई बैंकों ने अपनी नए व पुराने ग्राहकों के लिए एफडी स्कीम में ब्याज दरें बढ़ाईं। वहीं, अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, लेकिन इसका फायदा बैंक की एक खास स्कीम के जरिए ग्राहकों दिया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशल मानसून स्कीम के तहत यह ऑफर निकाला है। यहां पर यह जानना जरूरी है कि ग्राहकों को कितने दिन की एफडी पर कितनी ब्याज दरें मिलेंगी।


अलग-अलग हैं लाभ की शर्तें


बैंक ऑफ बड़ौदी की ओर से मानसून स्पेशल स्कीम के तहत अधिक ब्याज दर (BOB Special Monsoon Scheme on FD)का फायदा दिया जा रहा है। यहां पर यह भी बता दें कि यह फायदा आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग ब्याज दरों के हिसाब से मिलेगा।


इतने दिन की एफडी में करना होगा इतना निवेश


बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शुरू की गई स्पेशल मानसून स्कीम के तहत 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अधिक ब्याज दर का फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत 333 दिन और 399 दिनों की एफडी पर अधिक ब्याज मिलेगा।


333 दिन की एफडी पर कितना ब्याज?


बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा मानसून स्कीम(BOB News FD Scheme) के तहत आम जनता को 333 दिन और 399 दिनों की एफडी पर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दरें प्रदान करेगा। इसके अलावा गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 7.15% उच्च ब्याज दर निर्धारित की गई है।


ऑनलाइन की करवाएं FD

बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल मानसून स्कीम के तहत ग्राहक ऑनलाइन ही एफडी करा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराएं व सावधि जमा का चयन करें।

Bank of Baroda has come out with a bold scheme you will get exorbitant interest on FD