New Update
/hindi-news-club/media/media_files/KpGH6Mxwmb9DO7RsyH61.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो) : BOB FD Interest Rates Hike : इस समय पर कई बैंक FD ग्राहकों को मोटी ब्याज दरें ऑफर कर रहे हैं। इसी बीच बैंक ऑफ बड़ौदा ने FD पर ब्याज दरें बढ़ाई हैं। इन उच्च ब्याज दरों का उन ग्राहकों को फायदा होगा, जो बैंक की स्पेशल मानसून स्कीम (BOB Special Monsoon Scheme on FD) के तहत FD कराएंगे।
सुरक्षित भविष्य के लिए बचत और निवेश बहुत जरूरी है। आमदनी से जरूरी खर्च के बाद बचे पैसों को हर कोई बेहतर रिटर्न वाले ऑप्शन में निवेश करना चाहता है। एफडी (बीओबी विशेष मानसून योजना) को भी ऐसा ही सुरक्षित और बेहतर रिटर्न वाला निवेश माना जाता है। इससे भी ज्यादा फायदेमंद तो यह है कि बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Fixed Deposit Interest Rates Hike) ने इस दिशा में खास कदम उठाते हुए एफडी की ब्याज दरें (Bank of Baroda FD Interest Rates ) बढ़ा दी हैं।
आज के समय में मार्केट में निवेश के अनेक ऑप्शन मौजूद हैं जो तगड़ा रिटर्न यानी मुनाफा दे सकते हैं, लेकिन कई ऑप्शन्स में जोखिम भी है। अगर आप बिना किसी रिस्क के सुरक्षित तरीके से निवेश करना चाहते हैं तो सावधि जमा यानी फिक्स डिपॉजिट शानदार ऑप्शन है।
हाल ही में कई बैंकों ने अपनी नए व पुराने ग्राहकों के लिए एफडी स्कीम में ब्याज दरें बढ़ाईं। वहीं, अब बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी फिक्स डिपॉजिट की ब्याज दरें बढ़ा दी हैं, लेकिन इसका फायदा बैंक की एक खास स्कीम के जरिए ग्राहकों दिया जाएगा। बैंक ऑफ बड़ौदा ने स्पेशल मानसून स्कीम के तहत यह ऑफर निकाला है। यहां पर यह जानना जरूरी है कि ग्राहकों को कितने दिन की एफडी पर कितनी ब्याज दरें मिलेंगी।
बैंक ऑफ बड़ौदी की ओर से मानसून स्पेशल स्कीम के तहत अधिक ब्याज दर (BOB Special Monsoon Scheme on FD)का फायदा दिया जा रहा है। यहां पर यह भी बता दें कि यह फायदा आम जनता और वरिष्ठ नागरिकों को अलग-अलग ब्याज दरों के हिसाब से मिलेगा।
बैंक ऑफ बड़ौदा की ओर से शुरू की गई स्पेशल मानसून स्कीम के तहत 3 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर अधिक ब्याज दर का फायदा मिलेगा। इस योजना के तहत 333 दिन और 399 दिनों की एफडी पर अधिक ब्याज मिलेगा।
बता दें कि बैंक ऑफ बड़ौदा मानसून स्कीम(BOB News FD Scheme) के तहत आम जनता को 333 दिन और 399 दिनों की एफडी पर 7.25% और वरिष्ठ नागरिकों को 7.75% ब्याज दरें प्रदान करेगा। इसके अलावा गैर-वरिष्ठ नागरिकों को 7.15% उच्च ब्याज दर निर्धारित की गई है।
बैंक ऑफ बड़ौदा की स्पेशल मानसून स्कीम के तहत ग्राहक ऑनलाइन ही एफडी करा सकते हैं। इसके लिए ग्राहक बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण कराएं व सावधि जमा का चयन करें।