BSNL का बड़ा ऐलान, अब ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

BSNL News : हाल ही में BSNL की ओर से एक बड़ा ऐलान किया गया है। अब ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने और सेवा गुणवत्ता प्रदान करने के लिए BSNL नए प्लान पर काम कर रहा है। आइए आप भी जान लें क्या है ये नया ऐलान...

author-image
Hindi News Club
एडिट
New Update
BSNL का बड़ा ऐलान, अब ग्राहकों को मिलेगी ये सुविधा

Hindi News Club (ब्यूरो) : BSNL To Roll Out 4G, 5G-Ready : पिछले महीने में देश की टेलीकॉम कंपनियों ने रिचार्ज प्लान में इजाफा कर काफी तहलका मचाया है। लोगों के जेब पर इसका काफी असर रहा है। ऐसे में बहुत से मोबाइल यूजर थे जो कि बीएसएनएल पर स्विच कर गए है। हालांकि अब दूसरी कंपनियों जैसे कि Airtsl, VI, jio  ने आकर्षक ऑफर पेश करके ग्राहकों को वापिस से अपनी और खींचना शुरू  कर दिया है लेकिन अभी भी हालात इतने नही बदले है। ऐसे में बीएसएनएल के लिए काफी खास अवसर बना हुआ है। अभी हाल ही में बीएसएनएल ने टेलीकॉम सेक्टर में धमाका करते हुए एक नया UTA और USIM प्लेटफॉर्म लॉन्च किया (BSNL launches new UTA and USIM platform) है।

BSNLके इस सिम की ये खास बात है कि ये 4G और 5G नेटवर्क से लैस है और ग्राहकों को अपने नंबर चुनने और लोकेशन प्रतिबंधों के बिना सिम बदलने की अनुमति देता है। जानकारी के लिए बता दें कि पायरो होल्डिंग्स के सहयोग से विकसित बीएसएनएल का यूनिवर्सल सिम अपने नेटवर्क को अपग्रेड करने और ग्रामीण और दूरदराज के क्षेत्रों में कनेक्टिविटी बढ़ाने के प्रयासों का हिस्सा है। इससे काफी कुछ अब आसान होने वाला है। और सरकारी कंपनी होने के कारण सब सर्विस सस्ते में भी मिलने वाली (BSNL connectivity) है। 


सूत्रो के अनुसार ये जानकारी सामने आ रही है कि 4G और 5G से लैस ये सिम पूरे देश के सभी बीएसएनएल ग्राहकों को बेहतर कनेक्टिविटी और सेवा गुणवत्ता प्रदान करने के लिए कार्यरत है। भारत की ये सरकारी टेलीकॉम कंपनी (government telecom company) देश में 4G नेटवर्क के विस्तार पर काम कर रही है। 


BSNL कर रही 4G और 5G नेटवर्क को बेहतर

 
बीएसएनएल ने हाल ही में अपने बयान में ये भी कहा है कि बीएसएनएल 4जी और 5जी के लिए नेटवर्क के विस्तार (Network for BSNL 4G and 5G) पर अब दृढता से काम कर रही है। अपने ऐलान में BSNL ने कहा है कि ये डिजिटल अंतर को पाटने और ग्रामीण के साथ ही  दूरदराज के क्षेत्रों में नागरिकों को सशक्त बनाने तथा अत्याधुनिक दूरसंचार सेवाओं तक समान रूप से पहुंच सुनिश्चित करने की दिशा में बीएसएनएल के प्रयासों में एक जरूरी कदम है। कंपनी अब इस प्लान पर एकनिष्ठता ये कार्य कर रही है। यूजर्स को सुविधाएं प्रदान करने के लिए जल्द से जल्द इस पर काम किया जा रहा  है।

 
इसके अलावा ओवर-द-एयर यानि कि OTA और यूनिवर्सल सिम यानि कि USIM मंच बीएसएनएल मोबाइल ग्राहकों को तुरंत मोबाइल नंबर चुनने की सुविधा प्रदान करता है और भौगोलिक प्रतिबंधों के बिना सिम बदलने में सक्षम बनाता (BSNL Network) है। कंपनी की ये सुविधाएं एडवांस होने वाली है। यूजर्स का इनसे काफी काम आसान होने वाला है। 

BSNL BSNL recharge plan reliance industries BSNL to roll out 4G and 5G compatible platform