BSNL का बड़ा फैसला, अब jio और Airtel के छूट जाएंगे पसीने

BSNL network : इन दिनों रिचार्ज प्लान को लेकर वैसे भी देश की टेलीकॉम कंपनियों के बीच में प्रतिस्पर्धा का माहौल बना हुआ है। इसी बीच BSNL ने एक बड़ा फैसला लिया है जिससे कि jio और Airtel के पसीने छूटने वाले है। आइए आप भी जान लें।

author-image
Hindi News Club
New Update
BSNL का बड़ा फैसला, अब jio और Airtel के छूट जाएंगे पसीने

Hindi News Club (ब्यूरो) : देश में पिछले महीने में हुई रिचार्ज प्लान की कीमतों में वृद्धि अभी तक चर्चा का विषय बनी हुई है। देश की प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों में इसे लेकर काफी ज्यादा प्रतिस्पर्धा का माहौल भी दिखाया जा रहा है। इन सब टेलीकॉम कंपनियों में से BSNL के रिचार्ज लोगों को काफी किफायती नजर आ रहे है। अब BSNL की ओर से एक और बड़े फैसले के ऐलान की जानकारी सामने आ रही है। हाल ही में भारत संचार निगम लिमिटेड यानि कि BSNL अपनी आगामी 5जी सेवा को लेकर काफी सुर्खियां बटोर रहा है। बाकी टेलीकॉम कंपनियों की ही तरह ये भी अपने नए 5जी नेटवर्क के जरिए हाई-स्पीड इंटरनेट और उन्नत कॉलिंग सुविधाएं देने की तैयारी कर रहा है। BSNL (BSNL 5G network) के इस कदम से जियो और एयरटेल जैसी दिग्गज कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है। अभी का हाल तो आप जानते ही है कि सस्ते रिचार्ज के चलते वैसे ही BSNL मोबाइल यूजर्स को अपनी ओर आकर्षित कर रहा  है। ऐसे में कंपनी के द्वारा उठाए गए इस कदम से सोशल मीडिया पर लोगों को जियो और एयरटेल की महंगी सेवाओं को छोड़कर बीएसएनएल (BSNL users) अपनाने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है और यूजर्स को आकर्षित किया जा रहा है। 

 

हाल ही में जारी एक रिपोर्ट के अनुसार अगर हम BSNL यूजर्स की बात करें तो इसमें पिछले कुछ दिनों में 2.75 मिलियन से अधिक यूजर्स जुड़ गए (BSNL users increase) है और सबसे बड़ी बात इसमें बड़ी संख्या में पोर्ट-इन उपयोगकर्ता शामिल हैं। अपने इसी विकास को आगे बढ़ाने के लिए अब बीएसएनएल ने अपनी 5जी सेवाओं को शुरू करने के लिए कई स्टार्टअप और कंपनियों के साथ अपनी साझेदारी पक्की की है। अब रिचार्ज प्लान की ही तरह लोगों को फास्ट नेटवर्क यानि कि 5G सर्विस भी सस्ते (cheapest 5G service) में मिलने की उम्मीद है। 

 

केवल इतना ही नही, अब BSNL को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, लेखा वायरलेस और अमंत्य टेक्नोलॉजीज जैसी कई प्रमुख भारतीय कंपनियों से परीक्षण प्रस्ताव (Test offers from leading Indian companies) भी मिले हैं। ये कंपनियां वॉयस, वीडियो, डेटा, नेटवर्क स्लाइसिंग, प्राइवेट ऑटोमेटिक ब्रांच एक्सचेंज (PABX) जैसी विभिन्न 5G-आधारित सेवाओं का पता लगाएंगी। 

केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कही ये बात


दूसरी तरफ देश की केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने ये बताते हुए कहा है कि आए दिन देश में बीएसएनएल के ग्राहकों की संख्या बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में BSNL कंपनी भी अपने 4G नेटवर्क को 5G में बदलने की तैयारी कर रही है। केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ने ये भी बताया कि इसके बाद ये सवाल उठ रहे है कि देश की बाकी प्राइवेट दिग्गज कंपनियों की ही तरह बीएसएनएल ने 4जी नेटवर्क शुरू क्यो नही किया? तो इस पर जवाब आया कि ये देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narender Modi) का संकल्प था कि अगर हमें सरकारी कंपनी का नेटवर्क विकसित (Government company network developed) करना है तो हम चीन या किसी अन्य विदेशी देश के उपकरणों का उपयोग नहीं करेंगे।’


देश की केंद्रीय दूरसंचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Telecom Minister Jyotiraditya Scindia) ने ये कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने ‘आत्मनिर्भर भारत’ के तहत संकल्प लिया है कि भारत अपना खुद का 4G स्टैक, कोर सिस्टम या टावर विकसित करेगा। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इसे रेडिएशन एक्सेस नेटवर्क (RAN) कहा जाता है। मोदी चाहते है कि भारत किसी और पर निर्भर न रह कर खुद का नेटवर्क विकसित करेगा, और ऐसा हुआ भी, इसमें हमें डेढ़ साल लग गए और भारत अपनी स्वदेशी तकनीक रखने वाला पांचवां देश बन गया है। अब देश में टावर लगाने का काम चल रहा है। तेजस नेटवर्क, सी-डॉट और टीसीएस जैसी भारतीय कंपनियां विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रही हैं। बीएसएनएल इसे लागू कर रहा है। अब जल्द ही आपको BSNLकी फास्टेस्ट नेटवर्क सर्विस (BSNL's fastest network service) मिलने वाली है। 

Jio Recharge Plans cheapest jio recharge jio data plan Jio plan jio BSNL BSNL recharge plan