BSNL Vs Jio Vs Airtel Vs Vi : कौन सी कंपनी का है सस्ता रिचार्ज प्लान

BSNL Vs Jio Vs Airtel Vs Vi recharge plans : अगर आप भी अपने मोबाइल का रिचार्ज कराने वाले है तो पहले इस खबर को ध्यान से पढ़ें। हम आपको देश की 4 प्रमुख टेलीकॉम कंपनियों के रिचार्ज प्लान के बारे में बताने वाले है। जान लें कौन सी कंपनी देरही सबसे सस्ता रिचार्ज

author-image
Hindi News Club
New Update
BSNL Vs Jio Vs Airtel Vs Vi : कौन सी कंपनी का है सबसे सस्ता रिचार्ज प्लान, जानिये हर महीने कितनी होगी बचत

Hindi News Club (ब्यूरो) : Jio vs Airtel vs Vi vs BSNL Recharge Plan offers : आजकल सब के पास मोबाइल होता है और इसमें रिचार्ज कराए बिना इसका कोई काम नही। क्योंकि आजकल हर काम इंटरनेट के सहारे ही होता है। चाहे बच्चो की पढ़ाई हो या कोई ऑफिसियल वर्क, हर काम के लिए आपके मोबाइल में रिचार्ज होना अनिवार्य है। अब घंटो इंटरनेट चलाना है और रिचार्ज प्लान (recharge plans) में पैसे बचाने है तो आपको सबसे सस्ते रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी होना तो बेहद आवश्यक है। बढ़ती महंगाई के बीच रिचार्ज प्लान के बढ़ते दाम भी लोगों की जेब पर खास असर डाल रहे हैं। रिचार्ज प्लान के कीमतों में बदलाव होने के बाद से लोग उस टेलीकॉम कंपनी को अपनाना चाह रहे हैं जो सस्ते में रिचार्ज और बाकी सुविधाएं दें। ऐसे में अब Jio, Airtel, Vi और BSNL के बीच तगड़ा मुकाबला भी देखने को मिल रहा है। आइए नीचे खबर में जान लें कौन सी कंपनी कर रही सबसे सस्ता रिचार्ज (cheapest recharge plans) प्लान ऑफर...

Airtel Cheapest Recharge Plan

सबसे पहले बात करें Airtel के रिचार्ज प्लान की तो  एयरटेल का रिचार्ज प्लान 379 रुपये का आता (Airtel recharge plan) है। इसकी वैधता भी 1 महीने यानी 30 दिनों तक की है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, डेली 2जीबी डेटा और हर दिन 100 SMS की सुविधा मिलती है।

Jio Daily 2 GB Data Plan

वहीं रिलायंस जियो का डेली 2जीबी डेटा वाला प्लान 349 रुपये का आता (Jio recharge plan) है। इसके साथ 28 दिन तक सुविधा मिलती है। ये रिचार्ज प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और प्रतिदिन 100 SMS के साथ आता है। ये प्लान 4G डेटा के साथ है, लेकिन अगर आप 5जी क्षेत्र में आते हैं तो आपको अनलिमिटेड 5जी डेटा का फायदा मिलेगा।

Vi Best Data Plan

वीआई के रिचार्ज प्लान की बात करें तो वोडाफोन आइडिया का रिचार्ज प्लान 379 रुपये का आता (VI recharge plan) है। ये भी एयरटेल की तरह सर्विस प्रदान करता है। इसके साथ आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और हर दिन 100 SMS का फायदा मिलेगा। ये भी कंपनी का सस्ता रिचार्ज प्लान माना जाता है जो कॉलिंग, एसएमएस के साथ डेली 2GB डेटा बेनिफिट के साथ आता है।

BSNL Daily 2GB Data Plan

जानकारी के लिए बता दें कि बीएसएनएल का 2जीबी डेटा वाला प्लान 199 रुपये का आता (BSNL recharge plan) है। इसके साथ अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा भी मिलता है। इसके अलावा प्लान के साथ प्रतिदिन 100 SMS बेनिफिट भी मिलता है। इस रिचार्ज प्लान की वैधता 30 दिनों तक की है।

Jio Recharge Plans BSNL BSNL recharge plan BSNL Internet Plan BSNL 4G and 5G plan BSNL Recharge plans vi recharge plan airtel recharge plan