/hindi-news-club/media/media_files/J4GBYiOZz7ZnwRZXYw8f.jpg)
Hindi News Club : महंगाई के इस दौर में नौकरी से काम नहीं चलता तो लोग साइड बिजनेस (Mahilao ke liye side business)भी करने लगते हैं। महिलाओं के लिए भी कई बिजनेस हैं जो वे घर से ही शुरू कर सकती हैं। ऐसे ही एक बिजनेस (Business for women)के बारे में यहां पर जानेंगे। घरेलू कामकाज से फ्री होने के बाद कई महिलाओं के पास काफी सारा समय बच जाता है, जिसका वे सदुपयोग करते हुए पैसा (Boutique Business)भी कमा सकती हैं। ऐसे में यह बिजनेस एकदम परफेक्ट है।
दूसरी महिलाओं को भी दे सकती हैं रोजगार
आज के दौर में पुरुषों की तरह महिलाएं भी घर चलाने के लिए अनेक कार्य करने लगी हैं। पहले वे चूल्हे-चौके तक ही सीमित रहती थी। अब नौकरी के अलावा बिजनेस के फील्ड में भी महिलाओं ने कदम रखे हैं। सरकार भी उन्हें आत्मनिर्भर बनाने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। परिणामस्वरूप समाज में अनेक महिलाएं अपना रोजगार(Boutique Business for ladies)तो स्थापित कर ही रही हैं, साथ ही दूसरी महिलाओं को भी रोजगार देने का काम कर रही हैं।
सिलाई-कढ़ाई का काम करें घर से
महिलाओं के लिए कम लागत में ज्यादा कमाई वाला यह रोजगार है सिलाई और कढ़ाई का। इस शुरू करने में (How To Start Boutique Business ) भी परेशानी नहीं आएगी और न ही अधिक लागत की जरूरत। काम शुरू करते ही इसमें कमाई के रास्ते खुल जाते हैं। समाज में अनेक महिलाएं इस कार्य को बिजनेस के रूप में भी कर रही हैं।
हमेशा रहती है इस कार्य की डिमांड
खास बात तो यह है कि समाज में सिलाई-कढ़ाई के कार्य (sewing embroidery business)की हमेशा से डिमांड रही है। यानी ये शुरू से ही चलता आया है और आगे भी चलता रहेगा। महिलाओं के लिए तो यह खास कारोबार है। आज के इस इंटरनेट के युग में सोशल मीडिया के जरिये अपने कार्य का प्रचार-प्रसार करने में भी आसानी रहती है। इससे आपको अपना कारोबार व कमाई बढ़ाने में मदद मिल सकती है। महिलाएं इस बिजनेस को घर से ही कम लागत में आसानी से कभी भी शुरू कर सकती हैं।
बजट अनुसार कर सकती हैं कार्य शुरू
सिलाई-कढ़ाई के इस कार्य (सिलाई कढ़ाई का बिजनेस)को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा बजट की जरूरत नहीं होती। कम बजट में भी इसे शुरू किया जा सकता है। आपका जितना बजट है उस अनुसार कार्य शुरू (Boutique ka Business kaise kre)कर सकती हैं। कम बजट है तो कम रेंज वाली सिलाई मशीन लेकर काम शुरू करें। यह सिलाई मशीन पांच हजार रुपये तक मिल जाएगी। ज्यादा बजट से बड़े स्तर पर कार्य करना चाहती हैं तो अच्छी क्वालिटी और ज्यादा फीचर्स वाली सिलाई मशीन लेकर कार्य कर सकती हैं।
बिजनेस बढ़ाने के लिए यह करें
सिलाई मशीन खरीदने के बाद अपने कार्य का प्रचार-प्रसार करें। इससे आपका काम दिन-प्रतिदिन बढ़ता जाएगा। इस तरह धीरे-धीरे करके अपने कारोबार को विस्तार दें। आने वाले समय में आप अन्य महिलाओं को यह कार्य सिखाकर उन्हें अपने कार्य में रोजगार (Boutique Business ki lagat) दे सकती हैं। इस प्रकार से आप अपना बिजनेस खड़ा कर सकती हैं।