Hindi News Club (ब्यूरो)। खुद का बिजनेस करने का सपना हर कोई देखता है। लेकिन ज्यादातर लोग कम बजट और सही बिजनेस आइडिया (Business Idea) न होने के कारण आपना कारोबार शुरू नहीं कर पाते हैं। आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मार्केट में काफी डिमांड है और आने वाले दिनों में इसी डिमांड बढ़ने वाली है। हम बात कर रहे हैं पेपर नैपकिन यानी टिश्यू पेपर बनाने का बिजनेस है। इस बिजनेस को आप छोटे लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं। इसके लिए सरकार भी मदद कर रही है। पेपर नैपकिन बनाने की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट (Manufacturing unit) लगाकर कर बंपर कमाई कर सकते हैं।
भले इस सयम बाजार में टिश्यू पेपर यानी नैपकीन बनाने वाली कंपनियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। लेकिन इसी मांग भी बढ़ती जा रही है। आम तौर पर एक टिश्यू पेपर (tissue paper) का इस्तेमाल हाथ मुँह साफ करने के लिए किया जाता है। शादी-पार्टियों जैसे कई कार्यक्रमों में भी इनकी ऊंची मांग होती है।
टिश्यू पेपर के बिजनेस में कितना करें निवेश?
अगर आप पेपर नैपकिन (paper napkin) यानी टिश्यू पेपर की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाना चाहते हैं तो करीब 3.50 लाख रुपये का इंतजाम करना होगा। इतने पैसे होने के बाद किसी भी बैंक के पास मुद्रा स्कीम (Mudra Scheme) के तहत लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 3.50 लाख रुपये आपके पास होने के कारण बैंक से आपको लगभग टर्म लोन के तौर पर करीब 3.10 लाख रुपये और वर्किंग कैपिटल लोन (Working Capital Loan) 5.30 लाख रुपये तक मिल जाएंगे।
टिश्यू पेपर के बिजनेस से कमाई
मान लो, अगर आप टिश्यू पेपर का बिजनेस (tissue paper business) शुरू करते हैं तो एक साल में आसानी से 1.50 लाख किलोग्राम पेपर नैपकिन का उत्पादन किया जा सकता है। बाजार में या किसी बड़ी कंपनी को आप लगभग 65 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेच सकते हैं। यानी कि आप हर महीने 8 लाख रुपये कमा सकते हैं पूरे साल के टर्नओवर की बात करें तो करीब 97.50 लाख रुपये बनता है।
कितना आएगा खर्चा -
अगर इसमें सारे खर्च निकाल दें तो करीब 10-12 लाख रुपये सालाना बचत हो सकती है। वहीं मल्टीनेशनल कंपनी से भी अपने नैपकिन को बेचने के लिए टाई अप कर सकते हैं। इस तरह एक महीने में ही लागत कास्ट को निकालकर 1 लाख रुपये तक शुद्ध मुनाफा कमा सकते हैं। इससे आप धीरे-धीरे सारे लोन को भी चुका सकते हैं।
मुद्रा योजना के तहत करें अप्लाई
इसके लिए प्रधानमंत्री मुद्रा योजना (Prime Minister Mudra Yojana) के तहत किसी भी बैंक में अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा, जिसमें ये डिटेल देनी होगी। नाम, पता, बिजनेस एड्रेस, एजुकेशन (education), मौजूदा इनकम और कितना लोन चाहिए। इसमें किसी तरह की प्रोसेसिंग फीस या गारंटी फीस भी नहीं देनी होती है। लोन का अमाउंट आसान किश्तों में लौटा सकते हैं।