Hindi News Club (ब्यूरो)। आज बढ़ती महंगाई के इस दौर में 10 से 15 हजार रुपये की नौकरी से घर चलाना बहुत मुश्किल हो गया है। ऐसे में हर कोई अपनी कमाई को बढ़ाना चाहता है। ऐसे में सभी बिजनेस (Business Idea) करने के बारे में सोचते हैं। आमतौर पर बिजनेस शुरू करने के लिए पूंजी के अलावा जगह की भी जरूरत पड़ती है। लेकिन अगर आपके पास बिजनेस शुरू करने के लिए जगह नहीं है तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है।
आज हम आपको एक ऐसे बिजनेस (How to start business) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे आप अपने घर की खाली पड़ी छत पर कर सकते हैं। इसके लिए ज्यादा इन्वेस्टमेंट की भी जरूरत नहीं पड़ती है।
जिन बिजनेस के बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं। उन्हें गांव या शहर कहीं भी किया जा सकता है। इनमें आपको महीने की कमाई होने लगती है, जिससे एक साल के भीतर आप लाखों की कमाई कर पाते हैं।
छत के हिसाब से मिलते हैं पैसे
बाजार में कई ऐसी इंडस्ट्रीज और कंपनियां हैं जो आपकी छत के लिए खुद के पास अच्छा प्लान रखती हैं और मोटा पैसा भी ऑफर करती हैं। कई ऐसी एजेंसियां भी हैं जो आपकी छत के जगह के मुताबिक आपको बिजनेस ऑफर करती हैं।
टैरेस फार्मिंग से कमाएं पैसे
टैरेस फार्मिंग (Terrace Farming) का सीधा मतलब होता है छत पर खेती करना। अगर आप एक बड़े घर में रहते हैं और आपके घर की काफी बड़ी छत है तो इसपर आप खेती करके आसानी से लाखों रुपये कमा सकते हैं। आप छत में गमलों या पॉलीबैग में सब्जियों और फूलों के पौधे लगा सकते हैं। इसके लिए आपको बड़े और गहरे बर्तन चुनने होंगे। आप छत पर ही खीरे, टमाटर, मूली, बीन्स, आलू, प्याद, लहसुन, मिर्च, लौकी और बैंगन जैसी सब्जियां उगा सकते हैं। आप ज्यादा पैदावार के लिए रेज्ड बेड बनाकर भी सब्जियां उगा सकते हैं।
सोलर पैनल लगाकर कमाएं पैसा
आप आपने घर की छत पर सोलर पैनल (solar panel) लगाकर भी मोटी कमाई कर सकते हैं। इससे आपका बिजली बिल भी बचेगा। सोलर पैनल लगवाने पर सरकार की ओर से सब्सिडी भी मिलती है। जिससे आपके पैसे की भी बचत होती है। सोलन पैनल से बनने वाली बिजली को ग्रिड के जरिए सरकार या कंपनी को बेचकर मोटी कमाई कर सकते हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक इससे हर महीने 30 हजार रुपये से 1 लाख रुपये तक की कमाई की जा सकती है।
मोबाइल टावर से होगी कमाई
अगर आपकी छत खाली है और आपके पास समय भी कम होता है किसी और मेहनत के लिए। तो आप इसे मोबाइल कंपनियों को किराए पर भी दे सकते हैं। इसके लिए आपको स्थानीय नगर निगम से परमिशन लेना होता है। आप घर में मोबाइल टावर (mobile tower) लगवाने के लिए मोबाइल कंपनियां या टावर ऑपरेट करने वाली कंपनियों से संपर्क कर सकते हैं। लग जाने के बाद कंपनियां आपको हर महीने पैसे देती हैं। इससे छोटे शहरों में भी हर महीने 60,000 रुपये तक की कमाई हो जाती है।