Cement rate hike : घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के बढ़े रेट

Cement Rate Update - खुद का नया घर बनाने का सपना तो हर किसी का होता है। लेकिन अब यह सपना आपको महंगा पड़ने वाला है। दरअसल, सीमेंट के रेट में बढ़ोतरी हुई है। जिससे लोगों की जेब पर अब खासी मार पड़ने वाली है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Cement rate hike : घर बनाना हुआ महंगा, सीमेंट के बढ़े रेट

Hindi News Club (ब्यूरो)।  अगर आप नया घर बनाने की योजना बना रहे हैं तो अब आपको मोटी रकम चुकनी पड़ेगी। दरअसल, हाल ही में  हिमाचल प्रदेश में कंपनियों ने सीमेंट के रेट (cement rate hike) में इजाफा कर दिया है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीमेंट के नए रेट गुरूवार देर रात से लागू हो गए हैं। ऐसे में अगर आप सीमेंट खरीदने के लिए जाते हैं तो प्रति बैग पहले से ज्यादा कीमत चुकानी होगी।

लगातार बढ़ती महंगाई में रोजमर्रा के खर्चे चलाना पहले ही मुश्किल हो रहा था। कि अब घर बनाना भी महंगा हो गया। हर तरफ महंगाई की मार से आम जनता की परेशानियां बढ़ रही है। हाल ही में सामने आई एक रिपोर्ट में पता चला है कि अभी आने वाले दिनों में सीमेंट के रेट (cement rate update) और बढ़ने की संभावना है। ऐसे में सपनों का घर बनाने वाले लोगों की मुश्किलें और बढ़ सकती है। 

इतने बढ़े सीमेंट के रेट - 


हिमाचल प्रदेश में सभी कंपनियों ने सीमेंट के रेट बढ़ा दिए हैं। जिसकी सूचना डीलरों को दी जा चुकी है। ऐसे में अब सीमेंट के नए रेट लागू होने से घर बनाने का खर्च और बढ़ गया है। प्रदेश की बात करें तो हर जिले में सीमेंट की कीमतें (cement latest prices) अलग-अलग है।

जिलों में 430 से लेकर 520 रुपये तक सीमेंट बिकेगा। इसी साल अप्रैल महीने में सीमेंट सस्ता हुआ था। जिससे लोगों को महंगाई से कुछ राहत मिली थी, लेकिन लोग इस  राहत का ज्यादा दिनों तक फायदा नहीं उठा पाए। अब एक बार फिर से सीमेंट के प्रति बैग पर 10 रुपये की बढ़ेतरी की गई है। 


शिमला में सीमेंट का  रेट - 


शिमला में अभी तक स्टोर में सीमेंट (Shimla Cement Rate) के बैग की कीमत 420 रुपए थी, जो अब बढ़कर 430 रुपए हो गई है। प्रदेश में हर कंपनी के सीमेंट की अलग-अलग कीमत है। कुछ सालों से लगातार सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं।


 पिछले पांच से सात सालों में सीमेंट 180 रुपये तक महंगा हुआ है। चिंता की बात है कि हिमाचल में उत्पादन होने के बाद भी यहां के लोगों को सीमेंट महंगा खरीदना पड़ रहा है, जो लोगों की समझ से बाहर है कि आखिर क्या वजह है कि प्रदेश में उत्पादन होने के बाद यहीं पर सीमेंट महंगा बिक रहा है?

Cement rate hike Cement rate saria cement rate