/hindi-news-club/media/media_files/8GzqjzNbXwSXiofuQZFU.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। सोना और चांदी के रेट (sona aur chaandi ka rate) में आए दिन बदलाव चलता रहता है। वैश्विक बाजार में इसके रेट बढ़ते घटते रहते है। वहीं आजकल के रेट की बात करें तो राजधानी दिल्ली में सोने की कीमतों (sone ki kimat) में 2 दिनों में 1450 रुपए की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। अब गोल्ड के भाव 71,500 रुपए से नीचे आ गए हैं। कल की अगर बात करें तो कल यानि कि बुधवार को गोल्ड की कीमत में 350 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। हालांकि इससे पिछले दिन यानि मंगलवार को सोना 1100 रुपए महंगा हुआ था। इतना ही नही चांदी की कीमतों (chaandi ki kimat) में भी तेजी देखने को मिली है। कल चांदी के रेट में 200 रुपए की बढ़ोतरी दर्ज की गई है। जबकि मंगलवार को भाव के भाव में 2200 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी। इनमें कभी गिरावट तो कभी उछाल ल्रगातार जारी है। ऐसे में आइए जान लें कि देश की राजधानी में क्या चल रहे है ताजा भाव..
सोने के भाव में लगातार 2 दिनो से चल रही गिरावट
सोने के कीमतें विदेशी बाजारों के आधार पर घटती बढ़ती रहती है। हाल ही के दिनों में विदेशी बाजारों में बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में गिरावट के बीच स्थानीय सर्राफा बाजार में कल सोने का भाव 350 रुपए टूटकर 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। वहीं अगर बात करें पिछले कारोबारी सत्र की तो इसमें 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 71,700 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ (24 carat gold rate) था। जबकि मंगलवार के दिन सोने के दाम 1100 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी। तो नतीजा ये हुआ कि सोन के रेट में 2 दिनों में 1450 रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है। बाजार सूत्रों के द्वारा सोने की कीमतों में गिरावट (fall in gold prices) का कारण घरेलू सीमा शुल्क में कमी और वैश्विक प्रभावों को बताया गया है।
चांदी ने भी लगाई छलांग
चांदी के रेट की अगर बात करें तो अखिल भारतीय सर्राफा संघ (All India Bullion Association) ने कहा कि दिल्ली में चांदी के रेट में उछाल देखा गया है। चांदी का रेट 200 रुपए की तेजी के साथ 82,200 रुपए प्रति किलोग्राम हो गया है। इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 82,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई (silver rate) थी, जबकि 1 दिन पहले चांदी की कीमत में 2200 रुपए की गिरावट दर्ज की गई थी। अगर महीने के शुरूआत की बात करें तो 2 अगस्त 2024 को चांदी की कीमत 86,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रही थी, जिसके बाद से 4 सत्रों में इसकी कीमत में 4,200 रुपए प्रति किलोग्राम की गिरावट (decline in silver price) आई थी।
जान लें क्या कहते है एक्सपर्ट
सोने के भाव में उतार-चढ़ाव के इस चलन में वैश्विक मोर्चे पर, कॉमेक्स में सोने का भाव (gold price in comex) 2,393 डॉलर प्रति औंस पर बोला गया और बता दें कि ये पिछले बंद भाव से 16 डॉलर कम है। इतना ही नही इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय बाजार में चांदी भी मामूली गिरावट के साथ 26.90 डॉलर प्रति औंस पर आ गई। जानकारी के अनुसार HDFC सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा कि पीपल्स बैंक ऑफ चाइना (PBOC) द्वारा सोने की खरीद पर रोक से सर्राफा पर असर पड़ा है, जबकि यह लगातार तीसरा महीना है जब चीनी केंद्रीय बैंक (Chinese Central Bank) ने कोई सोना नहीं खरीदा है।