FD में पैसा लगाने में अब न करें देरी, RBI इस तारीख को लेगा बड़ा फैसला

RBI - अगर आप भी एफडी में पैसा लगाने की प्लानिंग कर रहे है तो बिल्कुल भी देरी न करें क्योंकि भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) आने वाले दिनों में दरों में कटौती कर सकता है.

author-image
Hindi News Club
New Update
FD में पैसा लगाने में अब न करें देरी, RBI इस तारीख को लेगा बड़ा फैसला

Hindi News Club - अगर आप बैंक एफडी के माध्यम से निवेश करते हैं, तो ये खबर आपके लिए है। जब भी बचत की बात होती है तो सबसे पहले जेहन में एफडी (FD) का नाम आता है. दरअसल, एफडी में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश कर ज्यादा रिटर्न चाहते हैं तो यह काम जल्दी कर लें.

दरसअल, आरबीआई (Reserve Bank of India) ने शेड्यूल्ड कमर्शियल बैंकों और स्मॉल फाइनेंस बैंकों के लिए '3 करोड़ या इससे अधिक की सिंगल रुपी फिक्स्ड डिपॉजिट' के रूप में थोक की परिभाषा को संशोधित करने का फैसला किया है। आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास (RBI Governor Shaktikanta Das) ने बताया कि आखिरी बार बल्क डिपॉजिट की लिमिट को 2019 में 1 करोड़ से बढ़ाकर 2 करोड़ किया गया था।

 

BANK FD के फायदे-

एफडी में आपके पैसे पूरी तरह से सुरक्षित रहते हैं।

एफडी पर ब्याज सामान्य बचत खातों के मुकाबले ज्यादा होती है।

एफडी पर आपको कर्ज (Loan) लेने की सुविभा भी मिलती है।

इसमें रिटर्न पर शेयर मार्केट के उतार-चढ़ाव का असर नहीं पड़ता।

 

RBI ने ब्याज दरों में नहीं किया था कोई बदलाव-

(MPC) मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी ने अपनी हालिया ऐलानों में दरों को बरकरार रखने का फैसला ज्यादा फूड इन्फ्लेशन के कारण लिया था. जलवायु परिस्थितियां जैसे वेदर इवेंट बार-बार बदल रही हैं और उन पर निगरानी रखने की जरूरत है. आगे चलकर यह अनुमान लगाया गया कि मैक्रोइकोनॉमिक माहौल बेहतर होगा, जिससे दर में कटौती की पृष्ठभूमि तैयार होगी.

 

बेहतर दिख रही हैं एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स-


एसएंडपी की आर्म ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ”दर में कटौती की खाद्य चुनौती कम होने की उम्मीद है क्योंकि एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स पिछले साल की तुलना में बेहतर दिख रही हैं. मानसून सामान्य से ऊपर रहा है और प्रमुख अनाजों की बुआई में तेजी आई है. जैसे ही सितंबर तक एग्रीकल्चर प्रॉस्पेक्ट्स साफ हो जाएंगी, हम उम्मीद करते हैं कि यह दर में कटौती का रास्ता साफ करेगा.”

FD rate FD News RBI RBI News RBI Guideline RBI GOVERNOR