FD Interest Hike : इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहकों की हुई मौज

Bank Fixed Deposit interest rates Hike : जब भी सुरक्षित इन्वेस्टमेंट की बात आती है तो लोग एफडी को एक बेहतर विकल्प मानते है। अगर आप भी फिक्स्ड डिपाजिट में निवेश करने की सोच रहे है (Fixed Deposit Hike) और आप ज्यादा रिटर्न चाहते हैं।

author-image
Hindi News Club
New Update
इस सरकारी बैंक के करोड़ों ग्राहकों की हुई मौज

Hindi News Club (ब्यूरो)। जब बात निवेश की आती है तो सभी एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट में निवेश करना पसंद करते हैं। क्योंकि निवेश के मामले में  फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) सिक्योर ऑप्शन में आता है। युवा से लेकर सीनियर सिटीजन में एफडी निवेश इतना पॉपुलर है कि आज बैंक समय समय पर नई एफडी स्कीम लॉन्च करता है। इन स्कीम में जबरदस्त ब्याज के साथ कई और भी लाभ मिलते हैं। अगर आप एफडी (Fixed Deposit Interest Rate) में निवेश करना चाहते हैं तो अब आपके लिए सही मौक है। दरअसल, वर्तमान समय में एफडी पर कई बैंक तगड़ा ब्याज ऑफर कर रहे हैं।   


बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank Of Baroda Interest Rates) ने अपनी एफडी की दरों में बदलाव किया है। बैंक ने 3 करोड़ रुपये तक की एफडी की दरों में बदलाव किया है. बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के मुताबिक, नई एफडी (Fixed Deposit Interest rates) दरें 13 अगस्त, 2024 से लागू हो गई हैं.

 

बैंक ने एफडी पर आम लोगों के लिए 4.25 फीसदी से 7.25 फीसदी तक के ब्याज दरों की पेशकश की है. यह ब्याज दर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि के लिए 3 करोड़ रुपये से कम (high Interest FD rates) की राशि पर कॉलबल डिपॉजिट पर लागू होती है. सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4.75 फीसदी से 7.75 फीसदी तक के ब्याज दरों की पेशकश कर रहा है.

BOB बैंक ने एफडी की दरों में किया बदलाव - 

 

बैंक नॉन-कॉलेबल डिपॉजिट पर 1 करोड़ रुपये से 3 करोड़ रुपये से कम की राशि के लिए सामान्य नागरिकों (BOB FD interest rates Hike) के लिए 7.40 फीसदी की उच्चतम एफडी ब्याज दर और सीनियर सिटीजन के लिए 7.90 फीसदी की पेशकश कर रहा है.

BOB की FD पर ब्याज दरें

7 दिन से 14 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 4.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 4.75 फीसदी
15 दिन से 45 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 4.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 5 फीसदी
46 दिन से 90 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 5.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6 फीसदी
91 दिन से 180 दिन की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 5.60 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.10 फीसदी
181 दिन से 210 दिन की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 5.75 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.25 फीसदी
211 दिन से 270 दिन की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 6.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.65 फीसदी
271 दिन और उससे अधिक और 1 साल से कम की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 6.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 6.75 फीसदी

333 दिन मानसून धमाका की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.65 फीसदी
360 दिन की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 7.10 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.60 फीसदी
1 साल की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 6.85 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.35 फीसदी


399 दिन मानसून धमाका की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 7.25 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.75 फीसदी
1 साल से 400 दिन से तक की एफडी पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 6.85 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.35 फीसदी
400 दिन से 2 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 6.85 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.35 फीसदी
2 साल से अधिक और 3 साल तक की एफडी (FD Rate) पर  सामान्य नागरिकों के लिए: 7.15 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.65 फीसदी


3 साल से अधिक और 5 साल तक की एफडी पर सामान्य नागरिकों के लिए: 6.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.15 फीसदी
5 साल से अधिक से 10 साल तक की एफडी (FD) पर सामान्य नागरिकों के लिए: 6.50 फीसदी; सीनियर सिटीजन के लिए: 7.50 फीसदी

FD rate FD News FD Tips UNION BANK FD RATES BANK OF BARODA FD RATES