/hindi-news-club/media/media_files/chlqGMy47hmx94i2VC5U.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। आज हर कोई अपनी कमाई बढ़ाना चाहता है ऐसे में कुछ लोग शेयर बाजार (stock market) ज्यादा भाता हैं। लेकिन वहीं, इन दिनों एक विकल्प काफी लोकप्रिय हो रहा है। जिसमें युवा से लेकर सीनियर सिटीजन तक सभी निवेश करना पसंद कर रहे हैं। हम एफडी यानी फिक्स्ड डिपॉजिट (fixed deposit) में निवेश के बारे में बात कर रहे हैं। एफडी (FD) निवेश के मामले में सबकी पहली पसंद बन गई है। इसकी सबसे बड़ी वजह गारंटीड रिटर्न और निवेश पर मिलने वाली सुरक्षा भी है। जाहिर सी बात है कि कम जोखिम उठाकर ज्यादा पैसा बनाने की चाह सभी को होती है और ऐसे में ही लोग इस ऑप्शन में ज्यादा निवेश करते हैं।
अगर आप एफडी (FD Rate) में निवेश करने की सोच रहे हैं तो यह अच्छा मौका साबित हो सकता है। दरअसल, देश के कई बड़े बैंक ग्राहकों मुनाफा देने के लिए समय समय पर एफडी की ब्याज दरों को रिवाइज करते रहते हैं। हाल ही में बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने एफडी की ब्याज दरों में बड़ा बदलाव किया है।
यह बदलाव 7 अगस्त, 2024 से लागू हो गया है। बैंक ने यह कदम लोगों को ज्यादा रिटर्न देने के लिए उठाया है। बंधन बैंक अब 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी (FD) पर 3 प्रतिशत से लेकर 8 प्रतिशत तक की ब्याज दर दे रहा है। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 3.75 प्रतिशत से लेकर 8.50 प्रतिशत तक की ब्याज दर की पेशकश की जा रही है। 1 साल 9 महीने की अवधि वाले एफडी पर बैंक सबसे ज्यादा 8 प्रतिशत और 8.50 प्रतिशत की ब्याज दर दे रहा है।
अगर आप समय से पहले एफडी तुड़वाते हैं तो आपको कुछ पेनाल्टी देनी होगी। बंधन बैंक की वेबसाइट के अनुसार, 'समय से पहले निकासी पर कार्ड दर पर 1 प्रतिशत का पीनल इंटरेस्ट रेट लागू होगा।'
बंधन बैंक बचत खाते पर भी आकर्षक ब्याज दर दे रहा है। 10 लाख रुपये से ज्यादा के बैलेंस पर 7 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। वहीं, 50 करोड़ रुपये से 100 करोड़ रुपये के बीच के बैलेंस पर 8 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है।
एफडी पर कई बैंकों ने बदली हैं ब्याज दरें
बैंक ऑफ बड़ौदा ने भी 3 करोड़ रुपये से कम के एफडी पर ब्याज दरों में बदलाव किया है। नई दरें 13 अगस्त, 2024 से लागू हो गई हैं। बैंक ऑफ बड़ौदा की वेबसाइट के अनुसार, 7 दिन से लेकर 10 साल तक की अवधि वाले एफडी पर आम नागरिकों को 4.25 प्रतिशत से लेकर 7.25 प्रतिशत तक की ब्याज दर मिलेगी। वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4.75 प्रतिशत से लेकर 7.75 प्रतिशत तक ब्याज मिलेगा।
अगस्त में कई बैंकों ने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है। फेडरल बैंक, पंजाब नेशनल बैंक (PNB), कर्नाटक बैंक और यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने हाल में अपने एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया था।
बंधन बैंक की नई एफडी ब्याज दरें
नॉन-सीनियर सिटीजन के लिए
अवधि ब्याज दर (प्रतिशत )
7 दिन से 14 दिन 3.00
15 दिन से 30 दिन 3.00
31 दिन से कम से कम 2 महीने 3.50
2 महीने से कम से कम 3 महीने 4.50
3 महीने से कम से कम 6 महीने 4.50
6 महीने से कम से कम 1 साल 4.50
1 साल से कम से कम 1 साल 9 महीने 7.25
1 साल 9 महीने 8.00
1 साल 9 महीने 1 दिन से कम से कम 2 साल 7.25
2 साल से कम से कम 3 साल 7.25
3 साल से कम से कम 5 साल 7.25
5 साल से 10 साल तक 5.85
सीनियर सिटीजन के लिए
अवधि ब्याज दर (प्रतिशत )
7 दिन से 14 दिन 3.75
15 दिन से 30 दिन 3.75
31 दिन से कम से कम 2 महीने 4.25
2 महीने से कम से कम 3 महीने 5.25
3 महीने से कम से कम 6 महीने 5.25
6 महीने से कम से कम 1 साल 5.25
1 साल से कम से कम 1 साल 9 महीने 7.75
1 साल 9 महीने 8.50
1 साल 9 महीने 1 दिन से कम से कम 2 साल 7.75
2 साल से कम से कम 3 साल 7.75
3 साल से कम से कम 5 साल 7.75
5 साल से 10 साल तक 6.60