/hindi-news-club/media/media_files/TglVsmJhCWP0S0llJX4M.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो)। भविष्य को सिक्योर करने के लिए आज सभी निवेश करते हैं। बाजार में निवेश (Investment) के अनेकों विकल्प मौजूद हैं। म्यूचुअल फंड, शेयर बाजार, LIC और कई सरकारी स्कीम जहां पैसा निवेश कर मोटा फंड जोड़ सकते हैं। लेकिन ज्यादातर भारतीय लोग एफडी यानी फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit Interest Rate ) में निवेश करना पसंद करते हैं। चाहे युवा हो या फिर सीनियर सिटीजन हर कोई एफडी में निवेश करना चाहता है। क्योंकि यहां पर पैसा सुरक्षित रहता है और गारंटीड रिटर्न मिलता है।
देश के कई दिग्गज बैंक अपने ग्राहकों को फिकस्ड डिपॉजिट पर शानदार ब्याज ऑफर कर रहे हैं। हालांकि, इस बात में भी कोई दौराय नहीं है कि लोग उसी बैंक में एफडी खुलवाते हैं जहां उनका सेविंग अकाउंट (savings account) होता है। लेकिन यह जरूरी नहीं है अगर अन्य बैंक ज्यादा ब्याज देर रहे होते हैं तो नया बैंक भी चुन लेते हैं।
अगर आप भी फिक्स्ड डिपॉजिट में निवेश करना चाहते हैं और ऐसे बैंकों की तलाश कर रहे हैं जो एफडी (FD Rate) पर सबसे ज्यादा ब्याज ऑफर कर रहे हैं। तो ये खबर आपके लिए अहम है। देश के कई ऐसे बैंक हैं जिन्होंने हाल ही में एफडी की ब्याज दरों में बदलाव किया है और अच्छा खास ब्याज दे रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं एफडी की अलग अलग अवधियों पर कौन सा बैंक ज्यादा ब्याज दे रहा है।
कौन से बैंक दे रहे हैं सबसे ज्यादा ब्याज?
भारत देश का PNB यानी पंजाब नेशनल बैंक दूसरा सबसे बड़ा बैंक है। हाल ही में पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ इंडिया ने फिक्स्ड डिपॉजिट की ब्याज दरों को रिवाइज किया है। बैंकों ने एफडी की दरों में इजाफा किया है जिससे निवेशकों के चेहरें पर खुशी की झलक है।
HDFC बैंक एफडी ब्याज दर -
देश का सबसे बड़े प्राइवेट बैंक HDFC बैंक अपने ग्राहकों को 2 साल और 11 महीने की एफडी पर 7.35 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। सीनियर सिटीजन को इस पर 50 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानी 7.85 प्रतिशत का ब्याज दिया जा रहा है। सबसे ज्यादा ब्याज दर 4 साल और 7 महीने की अवधि पर मिलती है। जो 7.40 प्रतिशत है। सीनियर सिटीजन (senior citizen) को इस पर 7.90 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। यह दरें 24 जुलाई 2024 से लागू हैं।
ICICI बैंक एफडी ब्याज दर अपडेट -
ICICI बैंक अपने करोड़ों ग्राहकों को 15 महीने से 18 महीने की एफडी (FD)पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटीजन को इस पर 55 बेसिस प्वाइंट ज्यादा यानी 7.80 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। ये दरें 2 अगस्त 2024 से लागू हो चुकी हैं।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB):
देश का बड़ा सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को 400 दिनों वाली FD पर 7.25 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। सीनियर सिटिजन को 400 दिन वाली फिकस्ड डिपॉजिट पर 7.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है। ये दरें 1 अगस्त 2024 से लागू हुई हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा:
बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda FD Interest Rate) 399 दिनों वाली एफडी पर 7.25 प्रतिशत का ब्याज ऑफर कर रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 50 बेसिस प्वाइंट अधिक यानी 7.75 प्रतिशत ब्याज मिल रहा है। ये दरें 15 जुलाई 2024 से लागू हैं।
कोटक महिंद्रा बैंक
कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra FD Rate) 390 दिन से ज्यादा और 23 महीने से कम की एफडी पर 7.4 प्रतिश ब्याज दे रहा है। वरिष्ठ नागरिकों को इस पर 7.9 प्रतिशत ब्याज मिलेगा। ये दरें 14 जून 2024 से लागू हैं।
क्यों करते हैं लोग FD में निवेश?
जब बात निवेश की आती है तो सबसे पहले फिकस्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) की चर्चा होती है। जबकी बाजारों में निवेश के और भी बहुत से विकल्प मौजूद हैं। लेकिन एफडी लोगों का भरोसेमंद इनवेस्टमेंट ऑप्शन है। इसका सबसे बड़ा कारण है यह भी है कि इस पर मिलने वाला ब्याज निश्चित होता है। FD की अवधि को अपनी सुविधा के अनुसार चुना जा सकता है। आमतौर पर 7 दिन से लेकर 10 साल तक की एफडी करवा सकते हैं।
FD में निवेश करने वाले जरूर जान लें ये बात -
फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में निवेश करने से पहले कुछ अहम बातों पर गौर करना बहुत जरूरी है। एफडी निवेश का सुरक्षित साधन होने के बावजूद कुछ बातों को नजर अंदाज करने से बड़ा नुकसान हो सकता है। सबसे पहले एफडी किस सरकारी बैंक में करवाएं। अगर आप 5 लाख रुपये या ज्यादा पैसे निवेश करना चाहते हैं तो एक एफडी में निवेश करने से बेहतर है 1 - 1 लाख रुपये की पांच एफडी करवाएं। एफडी करवाने से पहले ब्याज दरों को जरूर चेक करें।
यह भी याद रखें कि FD की ब्याज दरें समय-समय पर बदलती रहती हैं, इसलिए निवेश करने से पहले बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लेटेस्ट एफडी रेट के बारे में पता करें। ये भी जान लें कि फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले ब्याज से हुई कमाई पूरी तरह टैक्सेबल है। यहा भी जरूर जान लें कि FD पर से कमाया गया ब्याज एक साल में 10 हजार रुपए से ज्यादा होता है, तो उस ब्याज पर TDS डिडक्शन होता है। यह कुल कमाई गई ब्याज का 10 प्रतिशत होगा।