/hindi-news-club/media/media_files/KWsoOldX1OGPu9ilHYle.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : बेहतर लाइफ के लिए फाइनेंशियल प्लानिंग (Financial Planing kaise kre) बहुत जरूरी है। फाइनेंशियल प्लानिंग में रिटायरमेंट प्लानिंग के अलावा और भी कई बातें आती हैं, जिन्हें हम कई बार जानते हुए भी इग्नोर कर जाते हैं। यह समझना बहुत जरूरी है कि इन छोटी-छोटी बातों को गंभीरता से लेंगे तो हमारी फाइनेंसियल प्लानिंग बेस्ट (Financial Planing kaise bnaaye)साबित होगी और इमरजैंसी में भी पैसों की कमी नहीं रहेगी। आइये जानते हैं इसके लिए आपको क्या करना चाहिए।
1. इमरजेंसी फंड के लिए जमा करें रुपये
आजकल जीवन में जोखिम और रोग काफी बढ़ गए हैं। ऐसे में जिंदगी में आर्थिक संकट का दौर कभी भी आ सकता है। उससे निपटने के लिए पहले से तैयार रहना बहुत जरूरी है। अपनी छह महीने की मंथली इनकम के बराबर एक इमरजेंसी फंड (How to make a Financial Planing)अगर आप तैयार कर लेंगे तो आपका बजट नहीं गड़बड़ाएगा और आप इमरजैंसी व मुश्किल समय का आसानी से सामना कर लेंगे।
2. हेल्थ इंश्योरेंस बनवाएं
आज के समय में इलाज का खर्च काफी महंगा हो गया है। ऐसे में हेल्थ इंश्योरेंस (Insurance policy) इलाज पर होने वाले खर्च से बचने के लिए अच्छा जरिया है। इसे समय रहते करवा लेना बहुत जरूरी है। इसके अलावा आप टर्म इंश्योंरेंस भी जरूर ले लें। यह तमाम जोखिमों से परिवार की सुरक्षा के लिए अहम है।
3. अपना वित्तीय लक्ष्य जरूर तय करें
अपना वित्तीय लक्ष्य (Financial Goal kya hota h) आपको जरूर तय करना चाहिए। बिना वित्तीय लक्ष्य के निवेश करने से आप अपने गोल को पाने से चूक सकते हैं। बड़े खर्चों जैसे बच्चों की पढ़ाई, शादी, घर आदि के लिए पहले से प्लानिंग करके निवेश करना सही होता है। निवेश करते समय आप एफडी या कोई अन्य विकल्प चुन रहे हैं तो उसका रिटर्न प्रतिशत तथा अवधि अपनी जरूरत अनुसार अवश्य देख लें ताकि निवेश किया गया पैसा रिटर्न सहित सही समय पर आपके काम आ सके।
4. आय व खर्च का संतुलन बनाना जरूरी
आपको अपने बजट अनुसार अपने खर्च तय करने चाहिए। आय के अनुसार खर्चे तय करें। आय में से इतना हिस्सा जरूर बचाएं जो आपके निवेश में काम आ सके। निवेश की रेगुलरटी रखें। लॉन्ग टर्म में यह निवेश आपके लिए मोटे फंड (Investment tips)के रूप में तैयार हो जाएगा, जो आपके बड़े खर्चों में काम आएगा। फालतू खर्चे रोककर आप निवेश के लिए राशि निकाल सकते हैं। दूसरे शब्दों में कह सकते हैं कि व्यर्थ के खर्चों को बचाकर इसे निवेश की राशि बनाएं।
5. रिटायरमेंट प्लानिंग है फाइनेंसियल प्लानिंग का अहम हिस्सा
निवेशक Financial Planing करते समय तमाम तरह की प्लानिंग कर लेते हैं और Retirement Planing को छोड़ देते हैं। ऐसी गलती या भूल कभी नहीं करनी चाहिए। फाइनेंशियल प्लानिंग में रिटायरमेंट प्लानिंग (retirement Planing kya h) का खास रोल होता है। आपको जॉब लगते ही पहले दिन से रिटायरमेंट प्लानिंग करनी चाहिए। इसके लिए बचत (Retirement Planing kaise kre)करते हुए निवेश शुरू कर देना चाहिए। यह निवेश जितना जल्दी शुरू किया जाएगा आप उतना ही फायदे में रहेंगे। इसका बड़ा फायदा यह भी होगा कि आपको कम निवेश पर अधिक रिटर्न मिल सकेगा।