PAN Card से फटाफट ऐसे पता करें Income Tax Refund का स्टेटस

Income Tax Refund Kaise Check Kre : आप करदाता हैं और आईटीआर भर चुके हैं तो अब इनकम टैक्स रिफंड का इंतजार कर रहे होंगे। इस इंतजार के दौरान इसका स्टेटस जानना चाहते हैं तो दो तरीकों से कुछ स्टेप्स फॉलो करके इसका पता लगाया जा सकता है।

author-image
Hindi News Club
New Update
PAN Card से फटाफट ऐसे पता करें Income Tax Refund का स्टेटस

Hindi News Club (ब्यूरो) : इनकम टैक्स के लिए एसेसमेंट ईयर 2023-2024 की आईटीआर भर चुके लोगों को अब टैक्स रिफंड  का इंतजार है। यह रिफंड कई कारणों से कई बार रुक भी जाता है। अगर आपका रिफंड भी नहीं आया है तो यह खबर आपके लिए बहुत काम की है। इनकम टैक्स रिफंड ( Income Tax Refund ka status kaise check kre)का खाते में आने से पहले आप इसका स्टेटस जान सकते हैं। इसके लिए पता कर सकते हैं कि यह रिफंड कहां तक प्रोसेस हुआ है। इससे यह भी पता कर सकते हैं कि यह कब तक खाते में आ जाएगा। कोई डॉक्यूमेंटेशन की कमी रही हो तो वह भी आप स्टेटस के द्वारा पता कर सकते हैं।

 

इन दो तरीकों से जानें स्टेटस


इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस (Income Tax Refund Kaise Check Kre)जानने के लिए दो तरीके बहुत खास हैं। यहां पर आप दोनों तरीकों के बारे में जान सकते हैं। एक तो यह कि आप इनकम टैक्स की ई-फाइलिंग वेबसाइट पर जाकर अपना रिफंड स्टेटस देख सकते हैं। दूसरा नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड यानी NSDL की वेबसाइट पर भी स्टेटस को चेक किया जा सकता है। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे।


टैक्स रिफंड स्टेटस चेक करने के लिए इनकी पड़ेगी जरूरत


1. टैक्स रिफंड स्टेटस चेक (How to Check Income Tax Refund Status) करने के लिए ई-फाइलिंग वेबसाइट ओपन करने से पहले वैलिड आईडी और पासवर्ड नोट कर लें। इसके बाद ई-फाइलिंग पोर्टल में लॉगिन करें। यह सुनिश्चित कर लें कि पैन  कार्ड आधार से लिंक है या नहीं। आईटीआर फाइल करते वक्त आपको मिलने वाला एक्नॉलेजमेंट नंबर पास होना जरूरी है।


NSDL वेबसाइट पर टैक्स रिफंड का स्टेटस जानने के लिए ये स्टेप करें फॉलो


नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) की वेबसाइट पर टैक्स रिफंड स्टेटस चेक (Income Tax Refund Status ka process) करने के लिए आप NSDL की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें और अपना पैन नंबर और असेसमेंट ईयर चुनें। इसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करें। कैप्चा कोड दर्ज करते ही  Proceed का ऑप्शन खुलेगा, इस पर क्लिक करें। इस पर क्लिक करते ही आपको इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस दिख जाएगा।

 

इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल की लें मदद, जानें स्टेटस

 

1. इसके लिए आप इनकम टैक्स के ई-फाइलिंग पोर्टल यानी incometax.gov.in की मदद लें।
2. अपना लॉगिन आईडी और पासवर्ड दर्ज करें और अगले ऑप्शन में जाएं।
3. अब ई-फाइल टैब पर क्लिक करें व Income Tax Returns पर जाएं।4. View Filed Returns पर क्लिक करें।
5. इसके बाद रिफंड स्टेटस देखने के लिए Assessment Year चुनें।
6. Assessment Year का ऑप्शन चुनने के बाद आपको इनकम टैक्स रिफंड स्टेटस दिख जाएगा।

Income Tax income tax savings allowance income tax slab income tax return income tax notice Income Tax Department Income Tax Refund income tax rules Income Tax Refund Kaise Check Kre Income Tax Refund ka status kaise check kre इनकम टैक्स रिफंड इनकम टैक्स रिफंड का स्टेटस कैसे देखें