Gold Price : सोने चांदी में आई तेजी, जानिये आपने शहर के ताजा दाम

Gold Silver Rate Today - आज हफ्ते के पहले दिन सोने चांदी के भाव में तेजी देखने को मिली है। जानकारों का कहना है कि आने वाले दिनों में सोने के भाव नया रिकॉर्ड बना सकते हैं। चलिए जानते हैं आज का ताजा भाव -

author-image
Hindi News Club
New Update
Gold Price : सोने चांदी में आई तेजी, जानिये आपने शहर के ताजा दाम

Hindi News Club (ब्यूरो)। हफ्ते के पहले दिन यानी सोमवार, 9 सितंबर 2024 को सोने के भाव (Sone Ka Bhav) में बढ़ोतरी देखने को मिली है। आज सोना (Gold Price) 109 रुपये तेज होकर 71,504 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला और चांदी (Silver Rate Today) की बात करें तो 348 रुपये महंगी होकर 83,105 रुपये प्रति किलोग्राम बिक रही है। 

शहरों में सोने चांदी के दाम - 

 

देश के प्रमुश शहरों की बात करें तो सोने और चांदी के भाव में मामूली उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। दिल्ली में सोने (Delhi Gold Price) की कीमत 73,010 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है, जबकि 22 कैरेट सोना 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। नोएडा, गाजियाबाद, और लखनऊ में भी सोने के दाम (Noida, Ghaziabad Gold Rate) लगभग इसी स्तर पर हैं जहां 24 कैरेट सोना 73,010 रुपये और 22 कैरेट सोना 66,830 से 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच रहा है।

मुंबई में सोने का भाव - 

 

मुंबई में 24 कैरेट सोने की कीमत (Mumbai gold price today) 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम है जबकि 22 कैरेट सोना 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम पर स्थिर है। 


अहमदाबाद और कोलकाता में भी सोने के दाम (Kolkata gold price) स्थिर हैं यानी आज कोई बदलाव नहीं हुआ है। 24 कैरेट सोना 72,910 रुपये और 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच बिक रहा है वहीं, 22 कैरेट सोना 66,840 रुपये और 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम के बीच है।

यहां सस्ता बिक रहा सोना - 

पटना और भुवनेश्वर में अन्य शहरों के मुकाबले सोना (Patna gold price) सस्ता बिक रहा है। जहां 24 कैरेट सोना पटना में 72,800 रुपये और भुवनेश्वर में 72,860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। 22 कैरेट सोने का दाम पटना में 66,840 रुपये और भुवनेश्वर में 66,790 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

Gold Price Today sone chandi ke rate gold rate today sone ka bhav gold latest rate