Hindi News Club (ब्यूरो)। Gold Silver Price Today : अगर आप सोने व चांदी के गहने बनाने का प्लान कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बेहद खास होने वाली है। दरअसल आपको बता दें कि एक बार फिर सोने और चांदी के दामों में गिरावट देखने को मिल रही है। 22 कैरेट और 24 कैरेट सोने की कीमत में कटौती हुई है। जबकि, 1 किलोग्राम चांदी भी सस्ती हो गई है।
सस्ते हुए गोल्ड और सिल्वर के दाम-
एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि प्रति 10 ग्राम 22 कैरेट सोने की कीमत में 400 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद नए रेट 63,900 रुपये की जगह 63,500 रुपये हो गई है। वहीं, प्रति 10 ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत में 440 रुपये की कटौती हुई है, जिसके बाद ताजा रेट 69,710 रुपये की जगह 69,270 रुपये हो गई है।
लेटेस्ट गोल्ड प्राइस (gold price) -
दिल्ली - 63650 - 69420
मुंबई - 63500 - 69270
कोलकाता - 63500 - 69270
चेन्नई - 63300- 69069
यहां जानिये 22 से 24 कैरेट सोने का भाव -
बैंगलोर - 63500- 69270
हैदराबाद - 63500 - 69270
केरल - 63500 - 69270
पुणे - 63500 -69270
वडोदरा - 63550 - 69320
अहमदाबाद - 63950 - 69320
जयपुर - 63650- 69420
लखनऊ- 63650- 69420
पटना -63950- 69760
चंडीगढ़ -63650 -69420
गुरुग्राम -63650 -69420
नोएडा -63650 -69420
गाजियाबाद- 63650 -69420
आपके शहर में चांदी की कीमत (प्रति किलोग्राम)
बैंगलोर- 81,000
हैदराबाद- 87,000
केरल -87,000
पुणे -82,000
वडोदरा -82,000
अहमदाबाद- 82,000
जयपुर- 82,000
लखनऊ- 82,000
पटना- 82,000
चंडीगढ़ - 82,000
गुरुग्राम - 82,000
नोएडा- 82,000
गाजियाबाद - 82,000