Gold Price Today : बजट पेश होने से पहले इतने पहुंचे सोने के दाम

Gold and Silver Price Today : कल 23 जुलाई को बजट पेश होना है। इससे ठीक पहले सोने के दामों में भारी फेरबदल हुआ है। हालांकि चांदी के दामों में गिरावट आई है, लेकिन सोने के रेट बढ़े हैं। जानिये लेटेस्ट अपडेट।

author-image
Hindi News Club
New Update
Gold Price Today : बजट पेश होने से पहले इतने पहुंचे सोने के दाम

Hindi News Club (ब्यूरो) : सोना खरीदने का मन बनाने वालों को कुछ दिन इंतजार करना होगा। बजट से ठीक पहले सोने दाम सातवें आसमान पर पहुंच गए हैं। सोमवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने के दामों (Sona chandi ke taja Bhaw) में बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि चांदी के रेट डाउन हुए हैं। आइये जानते हैं इस बारे में पूरी डिटेल।

दिल्ली में ये चल रहे सोना-चांदी के रेट


पिछले सप्ताह दिल्ली में चांदी की कीमत में प्रति किलो के हिसाब से 3000 रुपए से भी ज्यादा तक गिर चुकी है। 18 जुलाई को चांदी 400 रुपए की गिरावट के साथ 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम बिकी। वहीं गोल्ड के रेट में इजाफा देखने को मिला है। सोमवार को गोल्ड की कीमत 75,600 रुपए प्रति तोला यानी प्रति दस ग्राम पहुंच गई है। 

 

विदेशी बाजारों में सोने के दाम


विदेशी बाजारों में सोने के रेट 2400 डॉलर प्रति ओंस से नीचे चले गए हैं। वहीं चांदी न्यूयॉर्क में 30 डॉलर प्रति ओंस से नीचे आ गई है। एमसीएक्स पर गोल्ड की कीमत में 200 रुपए से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।


दिल्ली में इस भाव बिके सोना-चांदी


आभूषण विक्रेताओं की लिवाली बढ़ने तथा विदेशी बाजारों में मजबूती के रुख के कारण देश की राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 100 रुपए मजबूत (Gold rate in Delhi)हो गया। यह प्रति तोला यानी दस ग्राम 75,650 रुपए बिका। दूसरी ओर चांदी की कीमत 600 रुपए घटकर 91,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंची। पिछले कारोबारी सत्र में यह 91,600 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी और सोना 75,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था। एक सप्ताह में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला है।


शुद्धता के हिसाब से सोने का भाव


अगर इससे भी पहले के कारोबारी सत्र की बात करें तो सोना 75,200 रुपए प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जानकारों के अनुसार सोने की कीमतों में तेजी (sone chandi ke rate)का कारण अंतरराष्ट्रीय बाजारों में मजबूती के रुख तथा आभूषण विक्रेताओं द्वारा सोने की मांग में तेजी दिखाने को बताया। आंकड़ों पर नजर डालें तो 18 जुलाई से पिछले चार सत्रों में चांदी 3,400 रुपए प्रति किलोग्राम तक गिर चुकी है। 18 जुलाई को यह 400 रुपए की गिरावट के साथ 94,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। चांदी में यह एक तरह से बड़ी बढ़ोतरी थी।


एमसीएक्स पर गोल्ड रेट गिरे


मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर गोल्ड की कीमत (sona chandi ke rate) में भारी गिरावट (sona chandi ke taja rate) देखने को मिल रही है। शाम 7 बजे सोने के दामों में 219 रुपए की गिरावट दर्ज की गई । इसके बाद सोने के भाव 72,771 रुपए प्रति 10 ग्राम रहे। हालांकि कारोबारी सत्र के दौरान सोना  72,738 रुपए प्रति ग्राम तक पहुंच गया। वैसे सोमवार को सुबह के सत्र में सोना 73,161 रुपए पर ट्रेड कर रहा था।


एमसीएक्स पर गिरे चांदी के रेट


एमसीएक्स पर चांदी (silver price)की कीमत 780 रुपए की गिरावट दर्ज की गई है। इसके बाद चांदी के दाम 88,866 रुपए प्रति किलोग्राम (chandi ke taja rate) पर पहुंच गए हैं। ताजा आंकड़ों के अनुसार चांदी सोमवार को 89,641 रुपए पर खुली थी, जो कारोबारी सत्र के दौरान चांदी 88,500 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई।

Gold Price Today Gold Price Update sone chandi ke rate sona chandi sona chandi ke taja rate