Gold Price : एक हफ्ते में कहां पहुंच गए सोने के भाव, चेक करें रेट

Gold Price - एक बार फिर सोने-चांदी के दामों (Gold-Silver Price) में तेजी देखने को मिली है. चांदी के भाव में 1,313 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है. आइए जान लेते है इस कारोबारी हफ्ते में गोल्ड के भाव क्या रहे.

author-image
Hindi News Club
New Update
Gold Price : एक हफ्ते में कहां पहुंच गए सोने के भाव, चेक करें रेट

Hindi News Club- इस हफ्ते भारतीय सर्राफा बाजार में सोने-चांदी के दामों (Gold-Silver Price) में तेजी देखने को मिली है. इस कारोबारी हफ्ते में गोल्ड के भाव में 546 रुपये प्रति 10 ग्राम की तेजी दर्ज की गई है जबकि चांदी के भाव में 1,313 रुपये प्रति किलोग्राम की मजबूती आई है.

 

आईबीजेए (IBJA) की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बिजनेस वीक की शुरुआत में 5 अगस्त को 24 कैरेट सोने (Gold) का रेट 69,117 था, जो शुक्रवार तक बढ़कर 69,663 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. वहीं, 999 शुद्धता वाली चांदी (Silver) की कीमत 78,950 से बढ़कर 80,263 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई.

 

बीते एक सप्ताह में कितना बदला सोने का रेट-


5 तारीख -  69,117 रुपये प्रति 10 ग्राम
6 तारीख -  69,182 रुपये प्रति 10 ग्राम
7 तारीख -  68,941 रुपये प्रति 10 ग्राम
8 तारीख -  69,205 रुपये प्रति 10 ग्राम
9 तारीख -  69,663 रुपये प्रति 10 ग्राम

 

बीते एक सप्ताह में कितना बदला चांदी का रेट-


5 तारीख -  78,950 रुपये प्रति किलोग्राम
6 तारीख -  79,158 रुपये प्रति किलोग्राम
7 तारीख -  79,159 रुपये प्रति किलोग्राम
8 तारीख -  78,880 रुपये प्रति किलोग्राम
9 तारीख - 80,263 रुपये प्रति किलोग्राम

 

Gold Latest Price Gold in India Gold Silver Latest Price Gold Silver Latest rate Gold Buying Tips