/hindi-news-club/media/media_files/o3NZpGZOdoqLdyTci44e.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : रक्षाबंधन पर सोना व चांदी के दामों में बदलाव दिखा। प्रति दस ग्राम सोने के भावों को देखें तो यह 72000 रुपये से ऊपर पहुंच गया है, वहीं चांदी भी प्रति किलोग्राम (Gold and Silver Price on 19 august 2024)के हिसाब से 86000 रुपये से पार पहुंच गई है। 24 कैरेट सोने के रेट 72,760 रुपये प्रति तोला तो 22 कैरेट सोना 66,690 रुपये प्रति तोला रहा।
सर्राफा बाजार में इस प्रकार रहे दाम
सोमवार 19 अगस्त को सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने के दाम (Sona Chandi ke Daam) 66,690 पहुंच गए। वहीं, 24 कैरेट सोने के दाम 72,760 और 18 कैरेट सोने का भाव 54700 रुपए पर ट्रेड कर रहा है। 1 किलो चांदी का भाव 86000 रुपए चल रहा है। देश के अलग-अलग शहरों में 18, 22 और 24 कैरेट सोने के भाव कुछ प्रकार रहे।
18 कैरेट सोना
दिल्ली के सर्राफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 54,700 रुपये रही।
कोलकाता और मुंबई में प्रति 10 ग्राम सोना 54,570 रुपये रहा
चेन्नई के सर्राफा बाजार में भी 18 कैरेट सोने की कीमत 54,570 रुपये प्रति 10 ग्राम रही।
22 कैरेट सोने का भाव
इंदौर और भोपाल में जहां 18 कैरेट सोने का भाव 54620 प्रति तोला रहा, वहीं 22 कैरेट सोने का भाव 66 ,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा । जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सर्राफा बाजार में 22 कैरेट सोने की कीमत 10 ग्राम के हिसाब से (Gold Rate Today) 66, 850 रुपये दर्ज की गई। इसके अलावा हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई में 22 कैरेट सोना 66, 700 रुपये ट्रेड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का ताजा भाव
भोपाल और इंदौर में 24 कैरेट सोने की कीमत (Gold and Silver update price)आज 10 ग्राम सोने की कीमत 72,820 रुपये रही। दिल्ली, जयपुर, लखनऊ और चंडीगढ़ के बाजार में सोने की कीमत 72, 920 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। इस कैटेगरी के सोने की कीमत (सोना चांदी के लेटेस्ट रेट)हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सर्राफा बाजार में 72, 770 रुपये रही । चेन्नई के सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोना 72, 770 रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
चांदी के रेट
देश के अधिकतर बड़े शहरों में सोमवार को चांदी का रेट 86000 रुपये प्रति किलो रहा। जयपुर, कोलकाता, अहमदाबाद, लखनऊ, मुंबई और दिल्ली के सर्राफा बाजार में 1 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 86, 000 रुपये दर्ज की गई । चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल में चांदी में प्रति एक किलो पर जबरदस्त तेजी देखी गई। इसकी कीमत 91,000 रुपये रही है। मध्य प्रदेश के भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत (Sona chandi ke latest rate)86,000 रुपए चल रही है।
सोना खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं। 24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है, इसके आभूषण कभी नहीं बनाए जा सकते। इसमें अन्य धातुओं का मिश्रण करना पड़ता है। 22 कैरेट सोना लगभग 91 प्रतिशत शुद्ध होता है। आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट वाले गोल्ड से ही आभूषण बनाए जाते हैं। कुछ लोग गहनों के लिए 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं। इस कैटेगरी वाले सोने की बिक्री भी बाजार में ठीक ठाक होती है।
यह होती है सोने की शुद्धता की पहचान
सोने की शुद्धता की पहचान के लिए इसकी अलग- अलग कैटेगरी (sona chandi ki Category) बनाई गई हैं। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। अधिकतर आभूषण 22 कैरेट गोल्ड से बनाए जाते हैं। इसमें 9% अन्य धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर जेवर तैयार किए जाते हैं।
गहने बनाने के लिए सोने में मिलानी पड़ती हैं अन्य धातुएं
यहां पर आपको बता दें कि 24 कैरेट गोल्ड (Sona Chandi ke Update Price) पूर्ण रूप से शुद्ध सोना होता है। इसमें कोई मिलावट नहीं होती, इसके सिक्के मिलते हैं, लेकिन 24 कैरेट सोने के आभूषण तैयार नहीं किये जा सकते। इसलिए ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोने से बने आभूषण बेचते हैं।
नोट- यहां पर आपको बता दें कि ऊपर दी गई सोने-चांदी की दरें (Sona chandi ke Bhaw) सांकेतिक हैं और इसमें GST, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। इसलिए ये राज्य अनुसार इनमें मामूली भिन्नता हो सकती है। सटीक दरों के लिए स्थानीय ज्वैलर्स शॉप से संपर्क कर सकते हैं।