Hindi News Club (ब्यूरो)। सोना यानी एक ऐसी धातु है जो हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। जैसे ही त्योहारों का सीजन आता है भारतीय लोग गोल्ड (gold price) के गहने खरीदना पसंद करते हैं। अगर आप भी सोना चांदी की खरीदारी करने की प्लानिंग बना रहे हैं तो ज्वैलर्स के पास जाने से पहले आज का ताजा भाव जरूर चेक कर लें।
आज यानी 26 अगस्त को सर्राफा बाजार में सोने-चांदी (gold silver rate today) के दाम एक बार फिर बढ़ गए हैं। ऐसे में अगर आप सोने या फिर चांदी की खरीदारी करने का सोच रहे हैं तो इससे पहले यह जान लें कि आज देश के अलग-अलग शहरों में सोना और चांदी किस भाव पर मिल रहा है। यहां हम आपको सोने-चांदी का ताजा भाव (Latest Gold Rate In India) बताने जा रहे हैं।।
दिल्ली सहित देश के प्रमुख शहरों में सोने का भाव?
दिल्ली में 24 कैरेट सोना (Gold price in Delhi Today) 73,180 रुपये और 22 कैरेट सोना 67,090 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मंबई में 24 कैरेट सोना (Mumbai gold price) 73,030 रुपये और 22 कैरेट सोना 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
कोलकाता में 24 कैरेट सोना (Kolkata gold price) 73,030 रुपये और 22 कैरेट सोना 66,940 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
चेन्नई में 24 कैरेट सोना (chennai gold price) 73,030 रुपये और 22 कैरेट सोना 66,940रुपये प्रति 10 ग्राम है।
MCX पर सोने चांदी का भाव (Gold Silver Prices Today)
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर 26 अगस्त 2024 को सोने और चांदी दोनों की कीमतों (Gold and Silver Prices) में बढ़ोतरी दर्ज की गई। 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाले सोने का दाम 2:21 बजे के करीब 423 रुपये या 0.59 प्रतिशत की बढ़त के साथ 72,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इससे पहले सोने का भाव (Gold Rate Today) 71,777 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था।
वहीं, 5 सितंबर 2024 को डिलिवरी होने वाले चांदी की कीमत (Silver Rate Today) में भी आज बढ़त दर्ज की गई। यह 909 रुपये या 1.07 प्रतिशत की बढ़त के साथ 86,120 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी का पिछला बंद भाव 85,211 रुपये प्रति किलोग्राम था।