Hindi News Club (ब्यूरो)। पीली धातु यानी सोना हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करता है। वहीं भारतीय लोग सबसे ज्यादा शादी और त्यौहार पर सोने की खरीदारी करते हैं। लेकिन अगर आप अब सोना खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए ये सही मौका है। दरअसल, आज भारतीय सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों (sone ka bhav) में भारी गिरावट दर्ज की गई है।
वहीं चांदी की चमक भी फीकी पड़ गई है। मंगलवार 6 अगस्त को 24 कैरेट गोल्ड का भाव (gold price) 213 रुपये गिरकर 68904 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुला। जबकि, चांदी 506 रुपये प्रति किलो सस्ती होकर 78444 रुपये पर आ गई। सोने-चांदी के ये रेट (gold silver rate today) आईबीजेए द्वारा जारी किए गए हैं। इस पर जीएसटी और ज्वेलरी मेकिंग चार्ज नहीं लगे हैं। हो सकता है आपके शहर में सोने-चांदी के भाव में 1000 से 2000 का अंतर आ रहा हो।
आईबीजेए द्वारा जारी रेट के मुताबिक आज का गोल्ड रेट -
23 कैरेट सोने का भाव 212 रुपये सस्ता होकर 6628 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा
22 कैरेट गोल्ड का भाव 195 रुपये प्रति 10 ग्राम गिरकर 63116 रुपये पर रहा।
18 कैरेट गोल्ड की कीमत भी 160 रुपये घटकर 51678 रुपये प्रति 10 ग्राम पर रहा।
14 कैरेट गोल्ड का भाव 124 रुपये टूटकर 40309 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा।
जीएसटी समेत सोने-चांदी का भाव
अगर हम गोल्ड जीएसटी (Gold GST) की बात करें तो 24 कैरेट सोने का भाव अब जीएसटी लगने के बाद 70971 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। वहीं, 23 कैरेट गोल्ड का जीएसटी के साथ भाव 70686 रुपये और 22 कैरेट का 65009 पर पहुंच गया है। 18 कैरेट गोल्ड की जीएसटी (gold latest price) समेत कीमत 53228 रुपये चुकाने होंगे। इसपर अभी ज्वेलरी मेकिंग चार्ज और ज्वेलर्स का मुनाफा नहीं जुड़ा है। एक किलो चांदी की जीएसटी समेत कीमत 80797 रुपये पर पहुंच गई है।
गोल्ड खरीदने से पहले जान लें ये इंपोर्टेंट बात -
देखा जाए तो आज गोल्ड सबसे महंगी धातु है आए दिन इसकी कीमतों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। ऐसे में सोने की खरीदारी करते समय सावधानी बरतना बहुत जरूरी है। सबसे पहली बात BIS का हॉलमार्क जरूर चेक करना चाहिए। सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। सोने से बने आभूषणों पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड की मुहर लगी होती है। इसे HUID कहते हैं। इसके जरिए ये पता करना संभव है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।
दूसरी और सबसे जरूरी बात कि आपको सोने की सही कीमत पता होनी चाहिए। सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। और सबसे अहम बात तीन पर्सेंट जीएसटी (GST) बचाने के चक्कर में बिल लेना न भूलें। यदि ऑनलाइन ऑर्डर किया है तो पैकेजिंग जरूर चेक करें।