/hindi-news-club/media/media_files/QyFbANPLRu3zvBO2BNAf.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : शुक्रवार को प्रति 10 ग्राम पर 1000 रुपये से भी ज्यादा की बढ़ोतरी पाकर सोने के दामों ने ऊंची छलांग (Gold Rate Today)लगा दी और रेट सातवें आसमान पर जा पहुंचे। दूसरी ओर चांदी (sona chandi ka latest rate)प्रति एक किलोग्राम के हिसाब से 1400 रुपये महंगी हो गई। शुक्रवार को सर्राफा बाजार में सोने (Gold Rate Hike )से घटाई गई कस्टम ड्यूटी से भाव गिरने का कोई असर दिखाई नहीं दिया। पहले की तरह की भाव उछलते नजर आए।
दिल्ली में इस भाव बिका सोना
सर्राफा बाजार (सोने चांदी के भाव )में इस सप्ताह के आखिरी कारोबारी दिन को तेजी (Gold and Silver Price on 9 August 2024 )दर्ज की गई। दिल्ली में शुक्रवार को प्रति दस ग्राम पर सोने का भाव 1100 रुपये (sona chandi latest price)की बढ़त लेकर 72,450 रुपये पहुंच गया। एक तोले का इतना रेट पहले की तरह हाई होता दिखा। कारोबारियों के अनुसार ऐसा अचानक घरेलू मांग बढ़ने के कारण हुआ है।
पिछले सत्र में सोना 71,350 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। वैश्विक बाजार में तेजी के संकेत देखते हुए सोने के रेट (sona chandi ka bhaw) अचानक इतने उछले। यही कारण है कि 99.5 फीसदी शुद्धता वाला सोना 1100 रुपये उछलकर 72,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया।
शुक्रवार शाम को MCX पर सोने का भाव
सोने के घरेलू वायदा भावों (sona chandi ka bhaw)का जिक्र करें तो शुक्रवार शाम को बढ़त के साथ ट्रेड करता दिखा। आगामी समय के डिलीवरी वाले सोने व चांदी में वर्तमान भावों की अपेक्षा कमी दिखाई दी है। MCX Exchange पर 4 अक्टूबर 2024 की डिलीवरी वाला सोना 0.20 फीसदी या 142 रुपये की बढ़त (sona chandi ka latest rate) के साथ 69,846 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, 5 सितंबर 2024 की डिलीवरी वाली चांदी 0.35 फीसदी या 286 रुपये की गिरावट के साथ 80,327 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड करती दिखी।
ये हैं चांदी की घरेलू कीमतें
अभी सोना व चांदी (Gold and Silver Price Today )खरीदने का मन बना रहे लोगों को इनके रेट में गिरावट का इंतजार करना होगा। शुक्रवार को सोने के साथ ही चांदी की घरेलू हाजिर कीमतों में भी बढ़ोतरी हुई है। शुक्रवार को प्रति किलोग्राम पर चांदी का भाव 1400 रुपये (Silver Rate Today )की बढ़त के साथ 82,500 रुपये जा पहुंचा। जबकि पिछले सप्ताह के कारोबारी सत्र के अंतिम दिन चांदी 81,100 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।