/hindi-news-club/media/media_files/glDhij2k7LJhKXdSzhm1.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : बजट जारी होने के बाद दो-तीन दिन तक सोने के रेट कुछ डाउन रहे, इसके बाद 26 जुलाई को फिर से ये आसमान छूने लगे हैं। चांदी में गिरावट जारी है। बता दें कि 23 जुलाई को यूनियन बजट में सोने व चांदी पर (Sone Chandi Ka Rate) कस्टम ड्यूटी (Sone Chandi Par Custom Duty) घटाने का ऐलान किया गया था। इससे कुछ असर सर्राफा बाजार पर पड़ा था। दो दिन तक सोने के रेट डाउन रहने के बाद शुक्रवार को फिर तेजी (Sona Chandi ke Bhaw)पकड़ गए। आइये जानें ताजा दाम।
पिछले तीन दिनों में इतने गिरे थे भाव
अगर पिछले 3 दिनों की बात की जाए तो सोने के भाव में 4000 से ज्यादा और चांदी की कीमत (Sona Chandi ke Taja Bhaw)में 5000 रुपये से अधिक की गिरावट आई। अचानक आई इस गिरावट का मुख्य कारण 23 जुलाई को केंद्र सरकार की ओर से जारी बजट में कस्टम ड्यूटी में कटौती (सोने चांदी पर कस्टम ड्यूटी) की घोषणा को माना जा रहा है। शुक्रवार को सोने के रेट फिर हाई हो गए।
लगातार अप-डाउन हो रहे रेट
शुक्रवार को जैसे ही सर्राफा बाजार खुला, सोने-चांदी के भाव (Gold Silver Latest rate)में मामूली उछाल देखने को मिला। इससे पहले गुरुवार को गोल्ड-सिल्वर के रेट में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि शुक्रवार शाम तक चांदी के रेट लुढ़क गए लेकिन सोने में तेजी बरकरार रही।
5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाले गोल्ड का भाव
फ्यूचर डिलीवरी वाले सोने के रेट बढ़ोतरी में ट्रेड करते दिखाई दिए। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज यानी MCX पर कारोबार के आखिरी दिन 26 जुलाई को 5 अगस्त की वायदा डिलीवरी वाला गोल्ड 288 रुपये बढ़कर 67750 रुपये के भाव (Gold Silver Latest Price) पर ट्रेड करता दिखा। दूसरी ओर 4 अक्टूबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 359 रुपये के उछाल के बाद 68231 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर ट्रेड कर रहा है। इसके अलावा 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 411 रुपये के बढ़त के बाद 68800 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर व्यापार कर रहा है।
एक दिन पहले ये थे भाव
25 जुलाई के सोने के रेट की बात करें तो गुरुवार को कारोबार के आखिरी सत्र में 5 अगस्त की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 67462 रुपये (Gold Silver Update Price)प्रति तोले के रेट पर ट्रेड कर रहा था। इसके अलावा 4 अक्टूबर की वायदा डिलीवरी वाला सोना 67872 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। बात करें 5 दिसंबर की डिलीवरी वाले सोने की तो 68389 रुपये प्रति 10 ग्राम का रेट रहा था।
चांदी में अभी चल रही मंदी
चांदी के भाव गिरावट में चल रहे हैं। शुक्रवार 26 जुलाई को 92 रुपये की गिरावट दर्ज की गई है। एमसीएक्स पर 5 सितंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी (Silver Rate today) 81239 रुपये प्रति किलो रही, जबकि 5 दिसंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 83425 रुपये प्रति किलो के रेट पर ट्रेड कर रही है।
सरकार के इस ऐलान के कारण आई गिरावट
23 जुलाई को मंगलवार को वित्त वर्ष 2024-25 के लिए आम बजट पेश किया गया था। इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोने और चांदी पर लगने वाली कस्टम ड्यूटी में कटौती का ऐलान किया था। इसका असर सर्राफा बाजार में दिखा। तब से लगातार तीन दिन तक सोने व चांदी के रेट (Gold and Silver rate Today) डाउन रहे थे।
4 प्रतिशत कस्टम ड्यूटी घटाने का किया था ऐलान
देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में की गई घोषणा के मुताबिक सोने और चांदी (Gold and Silver rate update)पर कस्टम ड्यूटी को 9 फीसदी कम करके 5 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद एक बार फिर सर्राफा बाजार में रौनक लौटी। इसके अलावा जियो-पॉलिटिकल कारणों का भी कीमतों पर असर पड़ा है। यहां पर बता दें कि चीन ने मई से सोने की खरीदारी बंद कर दी है।