/hindi-news-club/media/media_files/kEv8iT5f843O7AiznB06.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : जुलाई माह के बाद 15 अगस्त तक सोने के दाम(Gold and Silver Price)कुछ नियंत्रण में रहे, लेकिन अब फिर इनमें जबरदस्त तेजी आ गई है। रविवार 18 अगस्त को सोने के साथ चांदी के दाम (Gold and Silver Price on 18 August 2024)भी उछाल पर रहे। आने वाले समय में ये और ज्यादा बढ़ोतरी पा सकते हैं। त्योहारी सीजन की शुरुआत होने के कारण अब दिसंबर तक सोने के भाव बेलगाम हो सकते हैं। जानिये किस शहर में किस रेट (Gold Price Hike) बिक रहे हैं सोना और चांदी।
दिल्ली व मुंबई में इस भाव बिका सोना
रक्षाबंधन से ठीक एक दिन पहले 18 अगस्त 2024 को देशभर में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी (Gold and Silver Update rates)दर्ज की गई। पिछले 15 दिनों के दौरान यह अचानक ज्यादा वृद्धि आंकी गई है। रविवार को 24 कैरेट सोने की कीमत दिल्ली और गुरुग्राम में 72,920 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। जबकि मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में इसका भाव 72,770 रुपये प्रति तोला (Gold and Silver Update Price) यानी 10 ग्राम रहा।
देश के अलग-अलग शहरों में यह है कीमत
रविवार को देश के प्रमुख शहरों में सोने की कीमतें (Sona chandi ke taja rate)अलग-अलग हैं। अहमदाबाद में 22 कैरेट सोने का भाव 66,750 रुपये प्रति 10 ग्राम रहा और 24 कैरेट सोना 72,820 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। शनिवार व रविवार के कारण MCX दो दिन बंद रहा। इससे पहले शुक्रवार 16 अगस्त को MCX में अक्टूबर माह के डिलीवरी वाले गोल्ड में भी तेजी (Sona chandi ke daam) दिखाई दी। अक्टूबर की डिलीवरी वाले गोल्ड कॉन्ट्रैक्ट का भाव 269 रुपये या 0.38 प्रतिशत बढ़कर 70,405 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया।
MCX पर शुक्रवार को इस रेट पर बंद हुआ था सोना
17 व 18 अगस्त को शनिवार व रविवार होने के कारण MCX बंद रहा, इससे पूर्व 16 अगस्त को MCX पर आखिरी कारोबारी सत्र में 4 अक्टूबर की डिलीवरी वाला गोल्ड 70136 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव (Gold and Silver Price hike)पर बंद हुआ था। जबकि 5 दिसम्बर की फ्यूचर डिलीवरी वाला सोना 71784 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट पर क्लोज हुआ था।
MCX पर चांदी का भाव
MCX पर 5 सितंबर की फ्यूचर डिलीवरी वाली चांदी 1825 रुपये मंहगी (Gold and Silver rate hike) बिकी। इसका रेट प्रति किलोग्राम के हिसाब से 83256 रुपये रहा। 5 दिसंबर की वायदा डिलीवरी वाली चांदी 857321 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिकी। इसके अलावा 5 मार्च 2025 की वायदा चांदी का भाव 88267 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।