/hindi-news-club/media/media_files/3ynGwKQOKjnEVcULl6om.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : त्योहारी सीजन की शुरुआत होने वाली है। ऐसे में सोना और चांदी के भावों (Sona chandi ke taja Bhaw) और खरीददारी पर भी असर पड़ेगा। अगर आप पहले ही सोना या चांदी खरीदने का मन बना रहे हैं तो लेटेस्ट रेट जरूर जान लें। इस समय चांदी के रेट (Silver rate today)डाउन हुए हैं तो सोने के दामों ने तेजी पकड़ी है। अलग-अलग शहरों में जानिये क्या हो गए हैं रेट।
चांदी में 100 रुपये की प्रति किलोग्राम पर गिरावट
बता दें कि 3 अगस्त को सोने के दाम (Gold Silver Rate 3 August 2024) प्रति दस ग्राम के हिसाब से 70, 000 के पार पहुंच गए हैं। कुछ ही दिनों बाद आ रहे रक्षाबंधन के त्योहार से पहले सोना या चांदी खरीदने की सोच रहे हैं तो फिलहाल का भाव जरूर जान लें । चांदी (Sona Chandi ke Bhaw)की कीमतों में शनिवार को 100 रुपए की गिरावट (3 August 2024 Gold-Silver Price) आई है। नई कीमतों के बाद चांदी के रेट 87000 प्रति किलो के पार पहुंच गए हैं, वहीं सोने का भाव 70000 के पार हो गया है।
इस प्रकार हैं सोने- चांदी के लेटेस्ट रेट
आज शनिवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार द्वारा जारी सोने-चांदी की नई कीमतों (Sona Chandi ke rate) के मुताबिक प्रति तोला यानी दस ग्राम 22 कैरेट सोने के दाम 64,960 तथा 24 कैरेट सोने के दाम 70,850 (Gold-Silver Price 3 August 2024)पहुंच गए हैं। वहीं 1 किलो चांदी का भाव 86, 400 रुपए चल रहा है।
18 कैरेट सोने का भाव (Gold Rate Today)
दिल्ली में 18 कैरेट सोने का भाव 53150 रुपए रहा।
कोलकाता और मुंबई सर्राफा बाजार में 53,030/- रुपये।
इंदौर और भोपाल में 53070 और चेन्नई सर्राफा बाजार में कीमत (Sona Chandi ke Taja Bhaw) 52,930/- रुपये पर ट्रेड कर रही है।
22 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 64 ,860/- रुपये ।
जयपुर, लखनऊ, दिल्ली सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (Gold Rate Today) 64 960/- रुपये ।
हैदराबाद, केरल, कोलकाता, मुंबई सराफा बाजार में 64, 810/- रुपये ट्रेंड कर रहा है।
24 कैरेट सोने का भाव
भोपाल और इंदौर में आज 10 ग्राम सोने की कीमत 70,750 रुपये
दिल्ली जयपुर लखनऊ और चंडीगढ़ सराफा बाजार में आज 10 ग्राम सोने की कीमत (sona chandi ke taja rate)70, 850/- रुपये।
हैदराबाद, केरल, बैंगलुरू और मुंबई सराफा बाजार में 70, 700/- रुपये ।
चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 70, 480/- रुपये पर ट्रेंड कर रहा है।
चांदी का ताजा भाव
जयपुर कोलकाता अहमदाबाद लखनऊ मुंबई दिल्ली सराफा बाजार में 01 किलोग्राम चांदी की कीमत (Silver Rate Today) 86, 400/- रुपये ।
चेन्नई, मदुरै , हैदराबाद,और केरल सराफा बाजार में कीमत 86, 400/- रुपये है।
भोपाल और इंदौर में 1 किलो चांदी की कीमत 86,400 रुपए चल रही है।
गहनों की खरीददारी से पहले जान लें ये बातें
ISO (Indian Standard Organization) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए हॉल मार्क दिए जाते हैं।
24 कैरेट गोल्ड 99.9 प्रतिशत शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91 प्रतिशत शुद्धता होती है।
आमतौर पर सोना 20 और 22 कैरेट में बिकता (Gold Latest Price) है, वहीं कुछ लोग गहनों के लिए 18 कैरेट का इस्तेमाल भी करते हैं।
24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958, 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। इन अंकों का जांचकर आप सोने की शुद्धता व कैरेज पता कर सकते हैं। 22 कैरेट गोल्ड में 9% अन्य धातुएं जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर गहनों को तैयार किया जाता है।
24 कैरेट में मिलते हैं सिक्के
24 कैरेट सोने से आभूषण नहीं बनाए जा सकते। हालांकि इसमें कोई मिलावट भी नहीं होती, इसके सिक्के मिलते है। साफ है कि आभूषण बनाने के लिए अन्य धातुओं की मिलावट की जाती है। यह नौ प्रतिशत तक होती है। यही कारण है कि ज्यादातर दुकानदार 18, 20 और 22 कैरेट सोना बेचते हैं। यहां पर बताई गई सोने-चांदी की दरें (Gold and Silver Price Update)सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज (Gold Price Update)जैसे अन्य शुल्क मिलाकर कीमतों में भिन्नता हो सकती है।