Gold Toda Rate : सोने और चांदी की कीमतों में फिर हुआ बड़ा बदलाव
gold silver price - भारतीय सर्राफा बाजार में सोने चांदी की कीमतों में उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है। सोना 70 हजार से उपर बिक रहा है वहीं, चांदी 90 हजार के करीब पहुंचने वाली है। आइए नीचे खबर में जानते हैं आज का ताजा भाव -
Hindi News Club (ब्यूरो)। आज कजरी तीज पर सोने चांदी की कीमतों (gold silver rate) में बड़ा बदलाव देखने को मिला रहा है। आज यानी 22 अगस्त को देश में सोने के भाव में तेजी आई है। उदयपुर सर्राफा एसोसिएशन के अनुसार स्थानीय भाव इस प्रकार रहे। चांदी (chandi ka bhav) टंच प्रति किलोग्राम 84980 रुपए, चांदी चौरसा 84500 सोना स्टैंडर्ड (999) 73920, सोना जेवराती (23 कैरेट) 70965 सोना (gold price) (22 कैरेट) 68005 रुपए GST समेत रहा। बुधवार को चांदी टंच (प्रति किलोग्राम ) 88720, चांदी (silver price today) चौरसा 88200, सोना स्टैंडर्ड (999) 74580, सोना जेवराती (23 कैरेट) 71595 सोना (22 कैरेट) 68615 रुपए कीमत रही।
देश के प्रमुख शहरों में सोने का ताजा भाव (gold price)-
दिल्ली में क्या है भाव
दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग (delhi gold rate) 73,360 रुपये प्रति 10 ग्राम है। 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 67,260 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
मुंबई में कितनी हुई कीमत
24 कैरेट सोने की कीमत 73,210 रुपये प्रति 10 ग्राम है। मुंबई (Mumbai gold price) में 22 कैरेट सोने की कीमत 67,110 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
अहमदाबाद में आज का भाव
अहमदाबाद में 24 कैरेट सोने की कीमत (Ahmedabad gold price) 73,260 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है। 22 कैरेट सोने की रिटेल कीमत 67,160 रुपये प्रति 10 ग्राम चल रही है।