Hindi News Club - केनरा बैंक (Canara Bank) ने अपने ग्राहकों को जोरदार झटका दिया है. दरअसल, बैंक ने सभी टेन्योर के लिए मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट (MCLR) में 0.05 प्रतिशत बढ़ोतरी का ऐलान किया है. जिसके चलते अब लोन लेना महंगा हो जाएगा.
केनरा बैंक की एमसीएलआर दरें-
केनरा बैंक ने कहा है कि एक साल की अवधि वाली एमसीएलआर अब 9 प्रतिशत होगी. मौजूदा समय में यह 8.95 प्रतिशत है. तीन साल के लिए MCLR 9.40 प्रतिशत होगी जबकि 2 साल की अवधि के लिए एमसीएलआर को 0.05 प्रतिशत बढ़ाकर 9.30 प्रतिशत कर दिया गया है. एक महीने, 3 महीने और 6 महीने की अवधि के लिए ब्याज 8.35-8.80 प्रतिशत के दायरे में होगा.
केनरा बैंक ने महंगा कर दिया लोन जबकि RBI ने नहीं बदला रेपो रेट-
आरबीआई के रेपो रेट को लगातार नौवीं बार 6.5 प्रतिशत पर बरकरार रखने के एक दिन बाद केनरा बैंक ने ब्याज दर में बढ़ोतरी की है. बैंक की नई दरें 12 अगस्त, 2024 से लागू होगी.
क्या होता है MCLR-
मार्जिनल कॉस्ट ऑफ फंड बेस्ड लेंडिंग रेट यानी MCLR एक बेंचमार्क ब्याज दर है जिसका इसके मुताबिक सभी बैंक अपने ग्राहकों होम लोन, ऑटो लोन समेत कई लोन देते है. बैंक इस ब्याज दर से कम पर लोन की इजाजत नहीं देते हैं.