HDFC ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, इस तारीख को बंद रहेगी सर्विस

HDFC - एचडीएफसी बैंक की ओर से जारी एक गाइडलाइन के मुताबिक बैंक का सर्वर एक बार फर डाउन रहेगा। दरअसल, एक बार फिर से एचडीएफसी बैंक सिस्टम मेंटिनेंस करने जा रहा है। जिसके चलते कुछ घंटों के लिए बैंक की यूपीआई सर्विस भी बंद रहेंगी।

author-image
Hindi News Club
New Update
HDFC ने ग्राहकों के लिए जारी किया अलर्ट, इस तारीख को बंद रहेगी सर्विस

Hindi News Club- HDFC Bank UPI Downtime: अगर आप भी एचडीएफसी बैंक के खाताधारक है तो ये खबर आपके लिए है. दरअसल हाल ही में बैंक की ओर से आई एक गाइडलाइन के मुताबिक, एक बार फिर से एचडीएफसी बैंक सिस्टम मेंटिनेंस करने जा रहा है. जिसके चलते कुछ घंटों के लिए बैंक की यूपीआई सर्विस बंद रहेंगी. आप एचडीएफसी बैंक यूपीआई (HDFC Bank UPI) का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. इससे पहले 4 अगस्त को भी बैंक ने सिस्टम अपडेट के चलते 3 घंटे के लिए यूपीआई सर्विस को बंद रखा था.  

 

10 अगस्त की तारीख, नोट कर लें टाइम-

बैंक की ओर से भेजे गए ईमेल के मुताबिक कल सुबह 2.30 बजे से लेकर सुबह के 5.30 बजे तक बैंक की UPI Service बंद रहेगी. यानी 3 घंटे के लिए आप HDFC बैंक की यूपीआई सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.  

 सिस्टम मेंटेनेंस के दौरान 3 घंटे तक काम नहीं करेंगी ये सर्विसेस-

सिस्टम मेंटेनेंस के दौरान एचडीएफसी बैंक मोबाइल बैंकिंग ऐप, एचडीएफसी बैंक से लिंक Gpay, व्हाट्सएप पे और पेटीएम, श्रीराम फाइनेंस और मोबिक्विक की यूपीआई सर्विस काम नहीं करेगी. इतना ही नहीं सिस्टम मेंटिनेंस के दौरान यूपीआई लेनदेन के लिए POS मर्चेंट, ऑफलाइन ट्रांजैक्शन और ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी उपलब्ध नहीं रहेगा. 

 

रूटिन वर्क का हिस्सा है सिस्टम मेंटेनेंस का काम-

नए अपडेट्स और बैंक से जुड़े तकनीकी खामियों (Technical Flaws) लिए बैंक समय-समय पर अपने सिस्टम का मेंटेनेंस करता है. ये रुटिन प्रक्रिया है, बैंकिंग ट्रांजैक्शन को सुरक्षित बनाने के लिए और खाताधारकों के अनुभव को बेहतर करने के लिए बैंकिंग सिस्टम मेंटिनेंस का काम होता है. जिसे वो 3 से 5 घंटे में पूरा कर लेती है. कई बार कुछ घंटे ज्यादा लग जाते हैं.  

HDFC Bank credit card rules HDFC Bank Rule HDFC Bank Rule change HDFC Bank