Hindi News Club (ब्यूरो)। अपना घर खरीदने का सपना तो हरके देखता है। इसके लिए बड़े निवेश की जरूरत पड़ती है। लोग अपने इस सपने को पूरा करने के लिए जिदंगीभर की जमा पूंजी लगा देते हैं। लेकिन फिर भी उन्हें होम लोन का सहारा लेना पड़ता है। यह किसी भी व्यक्ति के लिए उसके जीवन का सबसे बड़ा कर्ज होता है। इसलिए लोन लेने से पहले ब्याज दरों के बारे में जरूर पता लगा लेना चाहिए। वैसे होम लोन (Home Loan) के लिए दो तरह की ब्याज दरें हैं। पहला फिक्स्ड और दूसरा फ्लोटिंग।
बता दें कि लोन पर ब्याज दरें भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India ) की ओर से निर्धारित रेपो दर (repo rate) जैसे बाहरी बेंचमार्क से जुड़ी होती हैं। जैसे-जैसे बाहरी दर बदलती है, वैसे-वैसे लोन पर ब्याज भी बदलता है। ऐसे में होम लोन ब्याज दरों (Home Loan Interest Rates) को प्रभावित करने वाले कारको को समझना बेहद जरूरी होता है। होम लोन कर्जधारक भी सूचित निर्णय लेकर लोन की अवधि के दौरान काफी पैसे बचा सकते हैं। सुनिश्चित करने के लिए कि लोनधारको अतिरिक्त शुल्क के बिना अपने होम लोन (Home Loan) को जल्दी भर सकते हैं।
RBI ने प्रीपेमेंट ब्याज पर लगाई रोक
हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कर्जधारकों के हित में एक अहम फैसला लिया है। दरअससल, फ्लोटिंग दरों वाले लोन (loans with floating rates) पर प्रीपेमेंट पेनल्टी पर रोक लगा दी है। लोन देने की प्रक्रिया में खुलेपन और न्याय को प्रोत्साहित करने के लिए, निश्चित दर पर कर्ज देने वाले बैंकों को यह स्पष्ट करना जरूरी है। कि ऋण स्वीकृति चरण में कोई प्रीपेमेंट फीस है या नहीं। फिक्स्ड दरें लोन (Fixed Rates Loan) की अवधि के लिए नियत की जाती हैं, जबकि फ्लोटिंग दरें मौद्रिक नीति और बाजार की स्थितियों के आधार पर उतार-चढ़ाव करती हैं। ब्याज भुगतान की बात करें तो प्रत्येक के अपने फायदे और नुकसान हैं।
कम ब्याज पर 75 का लोन दे रहे ये बैंक -
देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India ) 75 लाख रुपये तक के होम लोन पर 8.50 से 9.85 प्रतिशत की ब्याज वसूलता है।
बैक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda) 75 लाख रुपये तक के लोन पर 8.40 से 10.65 प्रतिशत ब्याज लेता है।
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Loan Interest Rate) 30 लाख रुपये तक के लोन पर 8.35 से 10.75 फीसदी ब्याज लेता है, जबकि 30 से 75 लाख रुपये के कर्ज पर 8.35 से 10.90 प्रतिशत का ब्याज लेता है।
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) 30 लाख रुपेय तक के लोन पर 8.45 से 10.25 प्रतिशत ब्याज वसूलता है, जबकि 30 से लेकर 75 लाख रुपये तक 8.40 से 10.85 रुपये ब्याज वसूलता है।
बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) 75 लाख रुपये तक के लोन पर 8.40 से 10.85 प्रतिशत ब्याज लेता है।