Home Loan : 30 साल के लिए 50 लाख का लोन दे रहा ये सरकारी बैंक

Bank Loan - अगर आप नया मकान खरीदने के लिए बैंक से 50 लाख रुपये का लोन लेने की सोच रहे हैं तो चलिए नीचे खबर में विस्तार से जानते हैं हर महीने कितनी EMI चुकानी होगी और कितनी ब्याज दरों पर लोन मिलेगा।

author-image
Hindi News Club
New Update
Home Loan : 30 साल के लिए 50 लाख का लोन दे रहा ये सरकारी बैंक

Hindi News Club (ब्यूरो) खुद का नया घर खरीदने का सपना तो सभी देखते हैं। इसके लिए लोग अपने जीवन भर की पूरी जमा पूंजी लगा देते हैं। लेकिन आजकल शहरों में प्रॉपर्टी के रेट (Property rates) तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसके चलते मिडिल क्लास के लिए शहरों में नया घर खरीदने आसान नहीं है। ऐसे में आप होम लोन के सहारे अपने सपने को पूरा कर सकते हैं।


 इसी के चलते होम लोन (Home Loan) की डिमांड बढ़ गई है और बैंक ग्राहकों को आकर्षक ऑफरों पर लोन दे रहे हैं। अगर आप भी होम लोन लेना चाहते हैं और ऐसे बैंक कि तलाश कर रहे हैं जो कम ब्याज पर ज्यादा राशि वाला लोन दे रहे हैं। आइए नीचे खबर में जानते हैं - 

 

देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (state Bank of India) अपने ग्राहकों को कम ब्याज पर होम लोन मुहैया करवा रहा है। अब आपके मन में सवाल उठा रहा होगा कि होम लोन पर हर महीने कितने ईएमआई (EMI) भरनी होगी और कुछ कितना ब्याज चुकाना होगा? 

 

क्रेडिट स्कोर पर निर्भर करती हैं लोन की ब्याज दरें -


गौर करने वाली बात, अगर आप लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपका क्रेडिट स्कोर (credit score) अच्छा होना चाहिए। क्योंकि बैंक क्रेडिट स्कोर के आधार पर ही लोन देते हैं और यह भी तय किया जाता है कि आपको किस ब्याज दर पर लोन मिलेगा। 


अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा है तो कम ब्याज पर लोन मिल जाएगा। वहीं, अगर सिबिल स्कोर (CIBIL Score) खराब है तो ज्यादा ब्याज दर पर लोन मिलेगा। अब आपकी जानकारी के लिए बता दें कि भारतीय स्टेट बैंक (SBI Bank Home Loan Interest Rate) ग्राहकों कों 8.5 प्रतिशत की शुरुआती ब्याज दरों से होम लोन ऑफर कर रहा है। 


होम लोन (Home Loan) एप्लिकेशन के लिए बैंक अपने ग्राहकों से प्रोसेसिंग फीस के रूप में कुछ चार्ज करते हैं। जो कि सभी बैंकों कि अलग अलग प्रोसेसिंग फीस होती है। 
 


50 लाख के लोन पर देनी पड़ेगी इतनी EMI

अगर आप एसबीआई (SBI Bank Loan) से 30 सालों के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन ले रहे हैं तो आपको हर महीने 38,446 रुपये की ईएमआई (Home Loan EMI Calculator) चुकानी होगी। 

अगर 25 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन (Home Loan) लेते हैं तो आपको हर महीने 40,261 रुपये और 20 साल के लोन के लिए हर महीने 43,391 रुपये की EMI भरनी होगी। 

30 साल के लिए 50 लाख लोन लेने पर आपको कुल 88,40,443 रुपये का ब्याज चुकाना होगा। 25 साल के लोन पर आपको कुल 70,78,406 रुपये का ब्याज चुकाना होगा और 20 साल के लोन पर आपको कुल 54,13,879 रुपये का लोन चुकाना होगा। 

Credit Score home loan home loan emi SBI Bank Home Loan Interest Rate SBI Bank Loan