Home Loan : ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन

खुद का घर खरीदने का सपना तो हर किसी का होता है। बहुत से लोग अपनी जमा पूंजी से घर नहीं खरीद पाते हैं ऐसे में उन्हें होम लोन की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी सस्ता होम लोन लेना चाहते हैं तो ये सरकारी बैंक कम ब्याज दर पर लोन दे रहा है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Home Loan : ये सरकारी बैंक दे रहा सबसे सस्ता होम लोन

Hindi News Club (ब्यूरो)। अपना घर खरीदने का सपना तो सभी देखते हैं। इसके लिए बड़े निवेश की जरूरत होती है। लेकिन महंगाई के इस दौर में घर खरीदना इतना आसान नहीं है। शहरों में प्रॉपर्टी के रेट (Property rates) आसमान को छू रहे हैं। दूसरी और आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने लगातार 9वीं बार रेपो रेट (repo rate) में कोई बदलाव नहीं किया है जिसके चलते 2.5 फीसदी की बढ़ोतरी आज भी लागू है। ऐसे में महंगे कर्ज के बीच अगर आपको सस्ता होम लोन (Home Loan) चाहिए तो ये खबर आपके काम की है। आज हम आपको उन बैंकों के बारे में बताने जा रहे हैं जो सबसे सस्ता होम लोन दे रहे हैं। 

होम लोन (home loan) आपको सोच समझकर ही लोना चाहिए, क्‍योंकि यह लंबे समय का कर्ज होता है और इसमें जरा भी अंतर लाखों रुपये की बचत करा सकता है। लिहाजा अगर आप भी सस्‍ते कर्ज की तलाश में हैं तो सरकारी बैंकों का रुख करना चाहिए। इसमें से भी 2 ऐसे सरकारी बैंक हैं, जहां होम लोन की ब्‍याज दर सबसे कम है।


इन बैंकों में मिलेगा सस्ता होम लोन - 

 

आप चाहे सरकारी बैंक देखें या निजी बैंक का रुख करें। सबसे सस्‍ता कर्ज यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और बैंक ऑफ महाराष्‍ट्र (Bank of Maharashtra) में मिल रहा है। यह दोनों बैंक सिर्फ 8.35 फीसदी ब्‍याज पर होम लोन मुहैया करा रहे हैं। जाहिर है कि यहां से लोन लेने पर आपको लंबी अवधि में लाखों रुपये की बचत हो सकती है। अभी रिजर्व बैंक की रेपो रेट (repo rate) 6.5 फीसदी है और आने वाले समय में जैसे ही रेपो रेट में कटौती होगी, तो इन बैंकों की ब्‍याज दर और नीचे चली जाएगी।

 

यहां जानिये 50 लाख के लोन की कितनी बनेगी EMI

 

 

मान लीजिए आपने महाराष्‍ट्र बैंक या यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India Interest Rate) से 20 साल के लिए 50 लाख रुपये का होम लोन लिया है तो इसकी ईएमआई 42,918 रुपये हर महीने जाएगी। यह EMI मौजूदा 8.35 फीसदी के ब्‍याज पर होगी। पूरे टेन्‍योर में आपको 53,00,236 लाख रुपये का ब्‍याज चुकाना होगा। इस तरह, होम लोन की कुल रकम 1,03,00,236 रुपये हो जाएगी।

SBI में कितना ब्‍याज

 

6 और सरकारी बैंक 8.40 फीसदी की ब्‍याज दर पर होम लोन ऑफर (Home Loan ) कर रहे हैं। इसमें एसबीआई, बैंक ऑफ बड़ौदा (Bank of Baroda Interest Rate), पीएनबी (PNB), इंडियन बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक शामिल हैं। अगर आप इन बैंकों से 50 लाख का लोन लेते हैं और 20 साल में चुकाना चाहत हैं तो हर महीने की ईएमआई (EMI) 43,075 रुपये होगी। इस तरह पूरे टेन्‍योर में आपको 53,38,054 रुपये का ब्‍याज चुकाना होगा, जो करीब 38 हजार रुपये ज्‍यादा होगा।

home loan home loan emi home loan tax benefit Home Loan Interest Rate