FD में कर रहे हैं बड़ा निवेश तो इन टिप्स से मिलेगा धाकड़ रिटर्न

FD Investment Tips : आज के समय में एफडी को सुरक्षित निवेश का सही विकल्प माना जाता है। अपनी बचत को लोग अपने खर्चे, आय आदि को देखते हुए निवेश करते हैं। 10 लाख की एफडी कराने जा रहे हैं तो ये टिप्स जरूर जान लें।

author-image
Hindi News Club
New Update
FD में कर रहे हैं बड़ा निवेश तो इन टिप्स से मिलेगा धाकड़ रिटर्न

Hindi News Club (ब्यूरो) : आमदनी और जरूरी खर्चों के बाद जो बचत रहती है, उसे लोग ऐसी जगह निवेश करने की सोचते हैं, जहां से शानदार रिटर्न मिल जाए। एफडी (How to invest in FD) ही एक ऑप्शन है, जहां पैसा भी सुरक्षित रहता है और रिटर्न भी शानदार मिल जाता है। 

 

लोग लॉन्ग व शॉट टर्म के अनुसार इसमें पैसे निवेश करते हैं। इसमें कम व अधिक निवेश के विकल्प भी होते हैं। अगर आप 10 लाख की एफडी (FD News) कराने जा रहे हैं तो आपको कई बातों को ध्यान में रखना चाहिए, ताकि आने वाले समय में आपको अच्छा रिटर्न मिले और आपकी सभी जरूरत के खर्चे भी आसानी से पूरे हो जाएं।


पहले ही प्लानिंग अनुसार कराएं एफडी


FD कराने से पहले यह जरूर जान लें कि मैच्‍योरिटी (FD investment tips)पर कितना फायदा होगा? क्‍योंकि FD पर गारंटीड रिटर्न वाली स्‍कीम है। अगर आपको FD से बड़ा मुनाफा कमाना है तो इसमें निवेश करते समय पूर्व में ही स्ट्रेटेजी अपनानी होगी। पहले ही प्लान के अनुसार एफडी कराएं। यानी टर्म व राशि को लेकर मंथन कर लें। अगर आप किसी एक बैंक एफडी में 10 लाख रुपए निवेश करना चाहते हैं तो इसे एक साथ एक ही एफडी (FD )में निवेश न करें। इसे अलग-अलग रूप में चुनें।

 

बड़ी FD यानी एक ही जगह पैसा निवेश करने का यह है नुकसान


एक ही जगह पर पैसा लगाने का सबसे बड़ा नुकसान ये होता है कि आपको अगर मैच्‍योरिटी से पहले पैसों की जरूरत पड़ी तो एफडी को तुड़वाना पड़ सकता है। इसलिए अलग-अलग एफडी चुनें, ताकि एक को तुड़वाना पड़े तो दूसरी रह जाए।

 

1-1 लाख की 10 FD भी करवा सकते हैं 


अगर आपको लगता है कि एफडी वाले पैसों की जरूरत बीच में पड़ सकती है तो आप दस लाख की 10 एफडी भी करवा सकते हैं। हर एफडी को अलग-अलग टेन्‍योर के लिए निवेश कर सकते हैं। मतलब आप इन 10 FD को 1 से लेकर 10 साल तक की एफडी में कन्‍वर्ट करवा सकते हैं।

 

FD मैच्‍योर होते ही करें यह काम


एफडी पर अधिक से अधिक फायदा व ब्याज लेने के लिए FD मैच्‍योर होने के बाद एक-एक करके हर एफडी को अगले 10 सालों के लिए फिर से फिक्‍स करा दें। इस तरह आप हर साल एफडी को ब्‍याज समेत बढ़ी हुई रकम के साथ फिक्‍स करवाएंगे और फिर उस पूरी रकम पर 5 साल में और अच्‍छा ब्‍याज बनेगा। 

 

FD Laddering Technique के फायदे 


FD Laddering Technique वह होती है जो एफडी की मैच्योरिटी के बाद आगे बढ़ाने के लिए अपनाई जाती है। इसके कई फायदे होते हैं। पहला आप इससे ज्यादा ब्याज कमा सकते हैं और दूसरा फायदा ये है कि अगर बीच में कभी आपको पैसों की जरूरत पड़ जाए तो आप किसी एक या दो एफडी को तुड़वाकर अपना काम पूरा कर सकते हैं। ऐसे में आपको बाकी रकम पर ब्‍याज मिलता रहेगा।

 

 

अलग-अलग एफडी का फायदा यह भी है कि हर साल आपकी एफडी मैच्‍योर हो रही है, ऐसे में आप चाहें तो उस एफडी पर मिली ब्‍याज की राशि को अपनी जरूरतों पर खर्च कर सकते हैं और बची हुई राशि को फिर से फिक्‍स करवाकर उस पर दोबारा ब्‍याज हासिल कर सकते हैं।


रिटायर्ड लोगों के लिए शानदार है ऑप्शन


Laddering Technique के जरिए बुजुर्ग और रिटायर्ड लोग मोटी इनकम प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए वो अपने रिटायरमेंट फंड (retirement fund)को लैडरिंग के जरिए कई एफडी में निवेश कर सकते हैं। मैच्‍योर होने पर वे इसके ब्‍याज को अपनी जरूरत के लिए इस्‍तेमाल कर सकते हैं और फिर से एफडी में निवेश करने का विकल्प भी उनके पास रहता है। इससे आप पैसे से और पैसा कमाते जाएंगे और मोटा फंड इकट्‌ठा कर लेंगे।

Fixed Deposit Interest Rate FD News FD Investment Tips FD Tips investment tips