News Hindi Club (ब्यूरो)। HDFC Bank- एचडीएफसी बैंक ने क्रेडिट कार्ड से होने वाले यूटिलिटी ट्रांजैक्शन पर 1 प्रतिशत शुल्क लगाए जाने के बाद से दोबारा क्रेडिट कार्ड से जुड़े नियमों में बदलाव किए हैं. बता दें कि एचडीएफसी बैंक ने इससे पहले क्रेडिट कार्ड पर 1 अगस्त से कई नए नियम बदले थे। जिसमें 50 हजार रुपए से ज्यादा का यूटिलिटी ट्रांजेक्शन करने पर 1 प्रतिशत फीस ली जा रही है। एक ताजा रिपोर्ट के मुताबिक अब नए नियम 1 सिंतबर से लागू होने वाले है।
नए नियमों के मुताबिक अब बैंक ने क्रेडिट कार्ड भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय कर दी है. इससे बिजली-पानी के बिल भुगतान से लेकर फोन या टीवी रिचार्ज पर महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही मिलेंगे. बता दें कि इससे पहले प्रत्येक लेन-देन के बदले क्रेडिट कार्ड यूजर्स (Credit Card Users) को कुछ रिवॉर्ड पॉइंट्स मिलते थे, जिन्हें वे अपनी जरूरतों के अनुसार इस्तेमाल कर सकते थे.
बता दें कि, HDFC बैंक ने रिवॉर्ड पॉइंट लिमिट सेट करने का निर्णय क्रेडिट कार्ड के गलत इस्तेमाल को रोकाने और कॉमर्शियल यूज में पर्सनल क्रेडिट कार्ड के उपयोग को बंद करने के लिए किया है. बैंक की ओर से कहा गया है कि कई मामलों में लोगों ने पर्सनल क्रेडिट कार्ड (Personal Credit Card) का इस्तेमाल बिजनेस से जुड़े ट्रांजेक्शन करने में किया है. साथ ही कुछ यूजर्स दूसरे लोगों के बिल भरकर भी रिवॉर्ड प्वॉइंट कमा रहे हैं. इससे उन्हें खर्च के आधार पर मिलने वाले ऑफर का लाभ भी मिल जाता है. इसी पर नियंत्रण पाने के लिए रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा तय की गई है. जिसके चलते अब हर महीने भुगतान पर महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही मिलेंगे. यूटिलिटी ट्रांजैक्शन को मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) 4900 के जरिए ट्रैक किया जाएगा.
इतने मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट?
कहा जा रहा है कि, केबल और टेलीकॉम के बिल भुगतान पर मिलने वाले रिवॉर्ड पॉइंट की सीमा भी बदलेगी. इस कैटेगरी में हर महीने महज 2000 रिवॉर्ड पॉइंट ही दिए जाएंगे. इस श्रेणी के ट्रांजैक्शन को MCC 4812, 4814 और 4899 के ज़रिए ट्रैक किया जाएगा.
इस प्रोडक्ट पर यूज कर सकेंगे पॉइंट्स-
इन्फिनिया क्रेडिट कार्डधारक HDFC स्मार्टबाय प्लेटफॉर्म के जरिए एप्पल प्रोडक्ट की खरीद पर अपने रिवॉर्ड पॉइंट्स को भुना सकते हैं अभी, एप्पल उत्पादों की संख्या पर कोई सीमा तय नहीं है ऐसे में आप अपने खाते में क्रेडिट हुए सारे पॉइंट्स को यूज कर सकते हैं.
एजुकेशन भुगतान पर नहीं मिलेंगे रिवॉर्ड पॉइंट-
CRED, Cheq, MobiKwik जैसे थर्ड-पार्टी ऐप के ज़रिए किए गए शिक्षा भुगतान पर कोई रिवॉर्ड पॉइंट नहीं मिलेगा. हालांकि अगर कोई क्रेडिट कार्ड धारक सीधे कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या उनकी POS मशीन के ज़रिए भुगतान करता है, तो उसे रिवॉर्ड पॉइंट मिलेंगे.