New Update
/hindi-news-club/media/media_files/YzUh4vdcB1pXe8aE9eb6.jpg)
0
By clicking the button, I accept the Terms of Use of the service and its Privacy Policy, as well as consent to the processing of personal data.
Don’t have an account? Signup
Hindi News Club (ब्यूरो) : जब भी आप बैंक में लोन लेने जाते हैं तो सबसे पहले आपका क्रेडिट स्कोर या सिबिल स्कोर चेक किया जाता है। गुड व एक्सेलेंट सिबिल स्कोर पर आपको झट से लोन मिल जाता है। इसके खराब होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार समय पर ईएमआई भरे जाने पर भी यह नहीं सुधरता या खराब रहता है तो चिंता व परेशानी स्वाभाविक है। इसके क्या कारण हैं और इसे कैसे सुधारा (How to Improve credit Score) जाए, जानिये इस खबर में।
अचानक जीवन में कभी लोन की जरूरत पड़ सकती है। आर्थिक एमरजेंसी में लोन का विकल्प चुनना पड़ता है। इसके लिए आपको क्रेडिट स्कोर को मेंटन (सिबिल स्कोर कैसे सुधारें)रखना बहुत जरूरी है। अगर आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो आपका लोन रिजेक्ट (Improve credit Score)हो सकता है। कई बार क्रेडिट स्कोर को मेंटन करने के लिए यूजर्स समय पर अपने लोन की EMI भी देते हैं। अगर लगातार 2 महीने भी EMI के पेमेंट में देरी हो जाती है तो क्रेडिट स्कोर खराब हो जाता है।
अपने क्रेडिट स्कोर को सही करने के लिए ग्राहकों कुछ महीने तक लगातार पूरा भुगतान करना चाहिए। पूरा भुगतान करने के कुछ ही महीने के बाद सिबिल स्कोर सुधर (Credit score sudharne ke treeke) जाएगा। यहां पर आपके लिए यह जानना जरूरी है कि अगर आप समय से EMI का पेमेंट करते हैं और क्रेडिट कार्ड के बिल में सिर्फ मिनिमम ड्यू का भी भुगतान करते हैं तो इसका प्रभाव भी क्रेडिट स्कोर पर पड़ता है।
बैंक से लिए गए लोन की EMI का भुगतान अगर समय से कर रहे हैं और साथ ही दूसरे लोन की ईएमआई भी भर रहे हैं तो सिबिल स्कोर खराब हो जाता है। यानी बेशक समय से ईएमआई भरते रहें, लेकिन एक साथ दो लोन की ईएमआई भरने पर यह खराब हो जाता है। ऐसे में आपको एक बार में एक लोन की पेमेंट करनी चाहिए। इससे सिबिल स्कोर सुधर जाएगा।
अगर आप अपने क्रेडिट स्कोर के स्टेटस का पता करना चाहते हैं तो इसके लिए सबसे पहले आपको https://www.cibil.com/ वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद आपको Get your CIBIL Score पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपनी डिटेल के रूप में अपना नाम, ईमेल आईडी और पासवर्ड भरें। आईडी प्रूफ सबमिट करने के बाद पिन कोड, जन्म तारीख और फोन नंबर डालकर क्रेडिट स्कोर का पता किया जा सकता है। यहां पर क्लिक करते ही आपके सामने क्रेडिट स्कोर आ जाएगा।