/hindi-news-club/media/media_files/ucgPpG21ZjSwAVpf9PWr.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : महंगाई के इस दौर में आय व बचत के साथ ही निवेश भी करना जरूरी है। निवेश के लिए निवेशक वे विकल्प सबसे ज्यादा चुनता जिनमें रिटर्न ज्यादा से ज्यादा (Jyada Return Kaise Milega)हो और जोखिम न हो। आज के समय में मार्केट में निवेश के कई विकल्प मौजूद हैं। यहां आपको बता रहे हैं कि आपको निवेश करते समय किस फॉर्मूले को अपना चाहिए और कहां निवेश (How to Invest money)करना चाहिए। इन फॉर्मूलों से आप यह भी जान सकते हैं कि कितने समय में आपका पैसा कितना हो जाएगा।
नियमित बचत करते हुए निवेश का सही विकल्प चुनें
अगर सोच-समझकर खर्चे व बचत की जाए तो अमीर बनना कोई मुश्किल काम नहीं है। आप अपनी पहली सैलरी (Investment kaha krna chahiye) से ही नियमित रूप से बचत करके अच्छे विकल्प में निवेश करना शुरू कर देंगे तो कुछ ही समय बाद आपके पास मोटा फंड जमा हो जाएगा। लॉन्ग टर्म में सैकड़ों की राशि में जमा कराया गया रुपया लाखों में हो सकता है। पर्सनल फाइनेंस को लेकर ये नियम आपके अमीर बनने में काफी कारगर सिद्ध हो सकते हैं।
72 का नियम
72 के नियम से आप जान सकते हैं कि आपके द्वारा निवेश (Paise kaise kmaaye) की गई राशि कितने समय में दोगुनी हो जाएगी। इस नियम को समझने के लिए आपको 72 को संभावित सालाना रिटर्न की दर से भाग देना होगा। उदाहरण के लिए आपने एक ऐसे निवेश विकल्प (इनवेस्टमेंट प्लान) में 1 लाख रुपये निवेश किये हैं जो 8 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है। अब 72 में 8 का भाग देने पर 9 आएगा। यहां से निकली 9 वह संख्या है जितने साल आपके इन्वेस्टमेंट को दोगुना होने में लगेंगे। यानी इस निवेश (Money Investment plan)में आपके 1 लाख रुपये 9 साल में दोगुने हो जाएंगे। मतलब यह राशि एक लाख से दो लाख हो जाएगी।
114 का नियम
इस नियम से जाना जा सकता है कि किसी निवश विकल्प (Kon sa Investment option best hai) में आपका पैसा कब तीन गुना होगा। इस नियम में आपको 72 के स्थान पर 114 का उपयोग करना है। जैसे कोई निवेश आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है, तो उसमें आपकी रकम को तीन गुना होने में 114/10= 11.4 यानी 11 साल व चार महीने लगेंगे। इस तरह इस निवेश में आपकी रकम (Money Investment) को तीन गुना होने में 11.4 साल का समय लगेगा।
144 का नियम
इस नियम में बताया गया है कि हमारे निवेश को चार गुना (Best Investment options)होने में कितना समय लगेगा। आप 72 की जगह 144 रखकर इस फॉर्मूले से यह तय कर सकते हैं। इस फॉर्मूले को उल्टा यूज करके यह भी पता लगाया जा सकता है कि किसी निवेश विकल्प में आपके निवेश (Where Should We Invest the Money) को इतने ही साल में 4 गुना करने के लिए सालाना कितने फीसदी रिटर्न चाहिए। अगर कोई निवेश का विकल्प (Money Investment Option) आपको 10 फीसदी सालाना रिटर्न दे रहा है तो इस निवेश में आपकी रकम को 4 गुना होने में 144/10= 14.4 साल यानी 14 साल व चार महीने का समय लगेगा।