Hindi News Club - Business Tips : अगर आप भी अपना कोई नया बिजनेस शुरू कर कर रहे है तो आपको पास कम से कम 5 साल की प्लानिंग तो होनी चाहिए. अगर आप ये प्लान नहीं बना सकते हैं तो आपको स्टार्टअप का ख्याल मन से निकाल देना चाहिए क्योंकि ऐसे में जल्द ही आपके बिजनेस पर ताला लग सकता है।
अगले 3-5 साल की प्लानिंग ना करना आपको पड़ सकता है भारी-
अगर आप कोई स्टार्टअप शुरू कर रहे हैं तो आपको कम से कम 5 साल की प्लानिंग तो करनी ही चाहिए. अगर आप ये प्लान नहीं बना सकते हैं तो आपको स्टार्टअप का ख्याल मन से निकाल देना चाहिए. वहीं अगर आपने स्टार्टअप शुरू कर दिया है, लेकिन आपके पास अगले 3-5 साल की प्लानिंग तैयार नहीं है तो तुरंत स्टार्टअप को अलविदा कह दीजिए.
मजबूरी में शुरू करते हैं स्टार्टअप और...
आपने कई बार सुना होगा, जिनमें लोग बताते हैं कि उन्होंने मजबूरी में स्टार्टअप शुरू किया. कोरोना काल में बहुत सारे लोगों ने मजबूरी में स्टार्टअप शुरू किया था. अगर आप भी ऐसे लोगों में से हैं, जिसने मजबूरी में स्टार्टअप की शुरुआत की है और अभी तक उसमें दिलचस्पी नहीं जगा सके हैं तो उसे जितनी जल्द हो, बंद कर देना ही ठीक होगा.
बिना इनोवेशन किए बड़े प्रतिद्वंद्वी से मुकाबला-
रिलायंस जियो ने मार्केट में आने के बाद सब कुछ फ्री कर दिया और देखते ही देखते छोटी-छोटी सारी टेलिकॉम कंपनियां या तो बंद हो गईं या फिर उनका किसी ने अधिग्रहण कर लिया. कई बार फाउंडर उस कैटेगरी में स्टार्टअप शुरू कर लेते हैं, जिसमें कॉम्पटीशन बहुत ज्यादा होता है और उनके पास कुछ इनोवेटिव भी नहीं होता है. ऐसे में स्टार्टअप फाउंडर का बिजनेस कई बार बंद होने के कगार पर पहुंच जाता है.
फाइनेंशियल क्राइसिस में फंस जाना-
कुछ स्टार्टअप फाउंडर किसी वजह से फाइनेंशियल क्राइसिस में फंस जाते हैं. ऐसी हालत में स्टार्टअप फाउंडर को उससे निकलने का तरीका ढूंढना चाहिए, ना कि कर्ज और फंडिंग जुटाते रहना चाहिए. बायजूज़ से आप इसे अच्छे से समझ सकते हैं.
अच्छी सेल्स टीम ना बना पाना-
अगर आप अच्छी सेल्स टीम नहीं बनाएंगे, तो आपका स्टार्टअप कितने भी अच्छे आइडिया के साथ क्यों ना शुरू हुआ हो, उसमें नुकसान ही होगा. एक फाउंडर को सबसे पहले अपने बिजनेस के लिए अच्छी सेल्स टीम बनानी चाहिए. अगर आपके पास अच्छी सेल्स टीम नहीं होगी तो आपका बिजनेस सही से नहीं चल पाएगा.