Hindi News Club- LPG cylinders Lowest Price: बढ़ती महंगाई के इस दौर में गैस सिलेंडर खरीदना सबके वश की बात नहीं है, लेकिन सभी के घरों में आसानी से खाना बन सके इसके लिए भारत सरकार की सरकार उज्जवला योजना की स्कीम भी लागू है, जिसके तहत 300 रुपए की सब्सिडी लाभार्थियों को दी जाती है. आम नागरिकों के लिए इसकी कीमत 903 रुपए है. लेकिन भारत के इस राज्य में अब गैस सिंलेडर केवल 500 रुपए में मिलेगा.
अब 500 रुपए में मिलेंगे गैस सिलेंडर-
हरियाणा के सीएम नायब सैनी (CM NAIB SAINI) ने एक बड़ा ऐलान किया है. जिसका सीधा फायदा हर परिवार को मिलने वाला है. सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा है कि हरियाणा में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत लाभार्थी परिवारों को अब 500 रुपये में गैस सिलिंडर मिलेगा.
कैसे उठा सकते है फायदा-
हरियाणा राज्य में जिन भी परिवार की सालाना आया 1.80 लाख रुपए से कम है, वे लोग इसका फायदा उठा सकते है. साथ ही आपको बता दें कि सीएम की घोषणा के बाद इससे प्रदेश के 46 लाख परिवारों को लाभ मिलेगा.
क्या है प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1 मई 2016 में प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का शुभारंभ किया था. इस योजना के तहत देश के सभी गरीब परिवारों एवं राशन कार्ड धारक महिलाओं को रसोई गैस कनेक्शन उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि महिलाओं को लकड़ी, कोयले के चूल्हे से छुटकारा मिले और वातावरण को प्रदुषण मुक्त बनाया जा सके. इसमें गैस सिलेंडर सभी लाभार्थियों को मुफ्त दिया जाता है.
प्रधानमंत्री उज्जवला योजना सब्सिडी पर लेटेस्ट अपडेट-
उज्ज्वला योजना के तहत लाभार्थियों को 31 मार्च 2024 तक ही 300 रुपए की सब्सिडी प्रदान की जानी थी. लेकिन एक अप्रैल 2024 को हुए वित्तीय वर्ष/फाइनेंसियल ईयर की शुरुआत में इस योजना में कुछ बदलाव किए गए हैं. जिसके तहत अब उज्जवला के तहत लाभार्थियों को 31 मार्च 2025 तक इस सब्सिडी का लाभ दिया जाएगा.
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 की हुई शुरुआत-
हाल ही में प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का दूसरा चरण शुरू किया गया है. जिसे प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के नाम से जाना जा रहा है। जिन महिलाओं ने अभी तक इस योजना का लाभ प्राप्त नहीं किया है, वे इस योजना के तहत आवेदन करके लाभ प्राप्त कर सकती हैं.
कौन ले सकता है इसका फायदा, क्या है नियम-कानून-
- प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 से संबंधित कुछ पात्रता मानदंड हैं, जैसे- इस योजना के लिए केवल महिलाएं ही आवेदन कर सकती हैं.
- देश की कोई भी महिला इस योजना के लिए आवेदन कर सकती है केवल उसकी आयु 18 वर्ष से अधिक होनी चाहिए|
- आवेदन करने वाली महिला के पास बीपीएल राशन कार्ड होना चाहिए|
- आवेदक महिला के पास से पहले से कोई भी गैस कनेक्शन नहीं होना चाहिए|