Hindi News Club (ब्यूरो) : Money Rules Changing From 1 August 2024: जब भी वित्तीय नियमों में बदलाव आता है तो इसका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। अगले माह की पहली तारीख यानी 1अगस्त से फिर से इन नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इसमें बैंक और गैस सिलेंडर से जुड़े वित्तीय नियम (1 अगस्त से बदलेंगे वित्तीय नियम )भी शामिल हैं।
इन कामों का लगेगा 1प्रतिशत चार्ज
HDFC Bank क्रेडिट कार्ड के नियम में अगस्त से कई बदलाव (Money Rules Changing from 1 august)होंगे। क्रेडिट कार्ड (New Credit Card rules)से किराये का भुगतान करने पर CRED, Cheq, MobiKwik, Freecharge आदि जैसी सर्विस के इस्तेमाल करने पर अब ट्रांजेक्शन चार्ज लगेगा, जो 1 प्रतिशत होगा। इसकी सीमा 3000 रुपये तक की तय की गई है।
फ्यूल ट्रांजेक्शन पर भी लगेगा चार्ज
New Financial Rules : 15000 रुपये से अधिक का फ्यूल ट्रांजेक्शन होने पर पूरी राशि पर 1 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना पड़ेगा। जिसकी अधिकतम सीमा 3000 रुपये होगी। इसके अलावा EMI प्रोसेसिंग चार्ज (HDFC Bank credit card rules) पर 299 रुपये चार्ज लगेगा।
कम हो सकती है गैस की कीमत
हर महीने के शुरू में गैस सिलेंडर की कीमत तय होती है। पिछले महीने कमर्शियल गैस (LPG Cylinder Price)की कीमतें कम हुई थीं। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों को स्थिर रखा गया था। उम्मीद है कि इस बार भी सरकार कमर्शियल कीमतों को कम कर सकती है।
गूगल मैप्स की सेवाएं हुई सस्ती
गूगल मैप्स (Google maps)की सेवाएं पहले के बजाय अब भारत में सस्ती हो गई हैं। यह नियम 1 अगस्त 2024 से लागू हो जाएगा। अब ग्राहकों की इसकी सर्विसेज लेने पर 70 प्रतिशत कम चार्ज देना होगा। गूगल की ओर से यह बड़ी राहत दी गई है कि इस सर्विस का पैसा अब डॉलर के बजाय भारतीय रुपये में लगेगा।
इतने दिन रहेंगे बैंक बंद
अगस्त माह में बैंक कुल 14 दिन बंद रहेंगे। इसलिए इसी माह बैंक (Bank Holidays in august) संबंधी अपने काम निपटा लें। बैंक की छुटि्टयों की बात करें तो रक्षाबंधन, जन्माष्टमी और स्वतंत्रता दिवस भी शामिल हैं। इसके अलावा शनिवार और रविवार शामिल हैं।