Mukesh Amabni's : मुकेश अंबानी को लगा तगड़ा झटका, 33000 करोड़ का नुकसान

Mukesh Amabni's :  एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस को बीते हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से सर्वाधिक नुकसान हुआ है. रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड का बाजार पूंजीकरण में 33 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है.

author-image
Hindi News Club
New Update
Mukesh Amabni's : मुकेश अंबानी को लगा तगड़ा झटका, 33000 करोड़ का नुकसान

Hindi News Club - Mukesh Amabni's Net Worth: देश की टॉप 10 मूल्यवान कंपनियों में से आठ कंपनियों के बाजार मूल्यांकन में जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. इन आठ कंपनियों को कुल 1,66,954.07 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. एक रिपोर्ट के मुताबिक रिलायंस को बीते हफ्ते शीर्ष 10 कंपनियों में से सर्वाधिक नुकसान हुआ. 

 देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (Reliance Industries Limited) का बाजार पूंजीकरण 33,930.56 करोड़ रुपये घटकर 19,94,765.01 करोड़ रुपये रह गया.

LIC भी नुकसान में- 

 LIC के बाजार मूल्यांकन में भी 30,676.24 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई और यह घटकर 7,17,001.74 करोड़ रुपये रह गया. इस दौरान एसबीआई (State Bank of India) का मूल्यांकन 21,151.33 करोड़ रुपये घटकर 7,35,566.52 करोड़ रुपये रह गया. 

वहीं, सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनी इन्फोसिस का बाजार मूल्यांकन 20,973.19 करोड़ रुपये घटकर 7,35,277.28 करोड़ रुपये रहा. टाटा समूह की आईटी कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 19,157.77 करोड़ रुपये घटकर 15,30,469.11 करोड़ रुपये रह गया. 

इसके अलावा भारती एयरटेल का बाजार पूंजीकरण 16,993.56 करोड़ रुपये घटकर 8,33,396.32 करोड़ रुपये रह गया और ICICI Bank का बाजार पूंजीकरण 16,975.55 करोड़ रुपये घटकर 8,25,201.23 करोड़ रुपये रह गया. वहीं, HDFC Bank का मूल्यांकन 7,095.87 करोड़ रुपये घटकर 12,56,505.53 करोड़ रुपये रह गया.

इन कंपनियों को हुआ मुनाफा-

पिछले हफ्ते बड़ा नुकसान उठाने के बावजूद रिलायंस इंडस्ट्रीज ने देश की सबसे मूल्यवान कंपनी का खिताब बरकरार रखा है. इसके बाद टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इन्फोसिस, एलआईसी, हिंदुस्तान यूनिलीवर और आईटीसी का स्थान रहा.

हालांकि, हिंदुस्तान यूनिलीवर का बाजार पूंजीकरण 12,946.24 करोड़ रुपये बढ़कर 6,45,808.65 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईटीसी का मूल्यांकन भी 8,406.26 करोड़ रुपये बढ़कर 6,19,829.37 करोड़ रुपये हो गया.

Mukesh Ambani reliance reliance industries RELIANCE GROUP Mukesh Amabni's Net Worth