Hindi News Club (ब्यूरो) : बढ़ती महंगाई के बीच पेट्रोल व डीजल की कीमतें (New Rates of Petrol Diesel) कभी डाउन होने पर राहत का काम करती हैं तो कभी रेट हाई होने पर कमर तोड़ देती हैं। इनका सीधा असर आम आदमी की जेब पर पड़ता है। 2 अगस्त शुक्रवार को फिर से पेट्रोल व डीजल के रेट जारी किए गए। अब अलग-अलग शहरों में पेट्रोल व डीजल के दामों में आंशिक अंतर है। लेटेस्ट रेट जानने के लिए पढ़ें यह खबर।
कीमतें स्थिर रखी
कुछ समय पहले तेल कंपनियों की ओर से जारी किए गए पेट्रोल और डीजल की कीमतों ( Petrol Diesel update rates)से लोगों को महंगाई से राहत मिली थी। कारण यह था कि रेट कुछ कम हुए थे, लेकिन 2 अगस्त को जारी रेटों में कीमतों को स्थिर ही रखा गया है। इसलिए कोई राहत फिलहाल नहीं मिल सकी है। शुक्रवार सुबह के समय तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से पेट्रोल व डीजल के नए रेट जारी किए गए।
मार्च माह में मिली थी राहत
इस साल अप्रैल माह में सरकार ने अंतरिम बजट पेश किया था। इस बात से पेट्रोल व डीजल के रेटों में हुई कटौती(Petrol Diesel update price on 2august 2024) को जोड़कर देखा जा रहा था। मार्च महीने में तेल कंपनियों ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों को सस्ता किया था। यहां पर बता दें कि पेट्रोल और डीजल की कीमतों को 2-2 रुपए प्रति शेयर घटाया गया था। उसके बाद से लेकर अब तक पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कोई विशेष बदलाव सामने नहीं आया है। हालांकि क्षेत्र व राज्य विशेष की दृष्टि से आंशिक रूप से कुछ अंतर दिखा।
हर रोज सुबह जारी होते हैं पेट्रोल व डीजल के दाम
तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से हर दिन सुबह 6.30 बजे पेट्रोल और डीजल के भावों को संशोधित (Petrol Diesel ke rate) किया जाता है। अगर दाम को बदला जाता है तो उसे वेबसाइट पर अपडेट कर दिया जाता है। पिछले कई दिनों से पेट्रोल और डीजल की कीमतें (Petrol Diesel Ki Keemat)जैसे की तैसी हैं।
इन शहरों में इस रेट पर बिक रहे पेट्रोल व डीजल
शहर पेट्रोल डीजल
दिल्ली 94.72 87.62
मुंबई 103.94 89.97
कोलकाता 103.94 90.76
चेन्नई 100.85 92.44
बेंगलुरु 102.86 88.94
लखनऊ 94.65 87.76
नोएडा 94.66 87.76
गुरुग्राम 94.98 87.85
चंडीगढ़ 94.24 82.40
पटना 105.42 92.27
नोट : ये रेट प्रति लीटर के हिसाब से रुपयों व पैसों में हैं।