/hindi-news-club/media/media_files/LljBU3F4ITByn7jd0fdw.jpg)
Hindi News Club (ब्यूरो) : एफडी को आज के समय में सबसे सुरक्षित निवेश विकल्पों में से एक माना जाता है। इसमें अलग-अलग अवधि के हिसाब से पैसा जमा करने की सुविधा रहती है। इसलिए निवेशकों को शानदार रिटर्न भी मिलता है। अगर आपने अभी तक एफडी नहीं कराई है तो जल्द तैयारी कर लें, क्योंकि अब सभी बैंक स्पेशल एफडी स्कीम लाने वाले हैं। इसमें ब्याज भी अधिक मिलने की संभावनाएं हैं। आइये जानते हैं पूरी डिटेल इस खबर में।
वित्त मंत्री की ओर से बैंकों को ये दिए जा चुके निर्देश
पिछले दिनों भारत की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitharaman) ने आरबीआई (RBI) के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। इसमें बैंकों के घटती जमा पूंजी यानी डिपॉजिट पर चिंता जताई थी। इसके बाद से बैंकों ने अपनी जमा पूंजी को बढ़ाने के लिए कमर कस ली है। आकर्षक स्कीमों के जरिये अब बैंक अपने डिपॉजिट को बढ़ाने के लिए ऐसा कर सकते हैं।
वित्त मंत्री भी बैंकों से डिपॉजिट को बढ़ाने के लिए आकर्षक योजनाएं शुरू करने की बात कह चुकी हैं। अब हो सकता है कि लोन लेना मुश्किल हो जाए या फिर ब्याज दरें ज्यादा महंगी कर दी जाएं। दूसरी ओर संभावनाएं बन रही हैं कि देश के विभिन्न बैंक एक के बाद एक फिक्स्ड डिपॉजिट लॉन्च करने के साथ ही जमा पर आकर्षक ब्याज देने का ऐलान करें।
लोन ज्यादा पास हो रहे हैं और डिपॉजिट कम होता जा रहा है
आरबीआई के आंकड़ों के अनुसार फिलहाल के बैंकिंग सिस्टम में लोन की वृद्धि दर लगभग 13.7 फीसदी और डिपॉजिट की रफ्तार सालाना 10.6 फीसदी ही है। बैंकों के घटते डिपॉजिट से स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। इसे देखते हुए अपना डिपॉजिट बढ़ाने के लिए आरबीएल बैंक (RBL Bank), बैंक ऑफ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra), फेडरल बैंक (Federal Bank) और तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक (Tamilnad Mercantile Bank) सहित कई छोटे बैंकों ने स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च की हैं। ज्यादा से ज्यादा लोगों द्वारा एफडी कराने पर बैंकों का डिपॉजिट बढ़ेगा।
स्पेशल एफडी स्कीम लॉन्च करने की तैयारी
फेडरल बैंक ने अलग-अलग अवधि वाली एफडी स्कीम लॉन्च की हैं। 400 दिन की अवधि वाली एफडी के लिए 7.35 फीसदी ब्याज, 777 दिन की अवधि के लिए 7.40 फीसदी ब्याज और 50 महीने की स्पेशल एफडी स्कीम शुरू की है। सीनियर सिटीजन को इन सभी स्कीमों पर 0.50 फीसदी एक्स्ट्रा ब्याज ब्याज मिलेगा। इस बीच 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के 400 दिन के डिपॉजिट पर 7.50 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है। 777 दिन की अवधि और 50 महीने की अवधि के लिए 7.55 फीसदी ब्याज की राशि ग्राहकों को मिलेगी।
जानिये बड़े बैंक क्या करने जा रहे हैं
इस दिशा में बड़े बैंक भी खास कदम उठाने जा रहे हैं। बैंक ऑफ महाराष्ट्र की ओर से 777 दिनों के डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया गया है। इसके अलावा तमिलनाड मर्केंटाइल बैंक 400 दिनों की अवधि के लिए 7.50 फीसदी ब्याज दर ग्राहकों को ऑफर कर रहा है। यह सब बैंक डिपॉजिट बढ़ाने के लिए किया जा रहा है। बंधन बैंक (Bandhan Bank) ने भी स्पेशल एफडी स्कीम में 21 महीने की अवधि पर 8 फीसदी ब्याज देने का ऐलान किया है। एचडीएफसी बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा सहित बड़े बैंक स्पेशल एफडी स्कीम पहले की शुरू कर चुके हैं।