Petrol-Diesel अब बिक रहे इस भाव, जानिये लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today : पेट्रोल व डीजल की कीमतें हर रोज सुबह जारी होती हैं। तेल मार्केटिंग कंपनियों पर इनके रेट संशोधन का जिम्मा है। आइये जानें शनिवार को देशभर के अलग-अलग शहरों में प्रति लीटर पेट्रोल व डीजल का भाव क्या हो गया है।

author-image
Hindi News Club
New Update
Petrol-Diesel अब बिक रहे इस भाव, जानिये लेटेस्ट रेट

Hindi News Club (ब्यूरो) : हर किसी के घरेलू बजट को पेट्रोल और डीजल के रेट (petrol Diesel rate on 3 August 2024) प्रभावित करने लगे हैं। नियमित रूप से जारी होने वाले पेट्रोल व डीजल के रेट आमतौर पर स्थिरता लिए होते हैं। हालांकि विभिन्न शहरों में मामूली अंतर देखने को मिलता है। इस कारण तेल के भाव ग्राहकों की जेब पर सीधा असर डालते हैं। शनिवार 3 अगस्त को नए रेट जारी किए गए हैं। अगर आप वाहन में तेल डलवाने जा रहे हैं तो आइये इससे पहले जान लें आपके शहर में पेट्रोल व डीजल के लेटेस्ट रेट (petrol Diesel latest rate) क्या हैं।


नहीं हुआ रेट में खास बदलाव


शनिवार 3 अगस्त को जारी किए गए पेट्रोल व डीजल के नए रेटों में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिला। अलग-अलग कुछ ही शहरों में तेल के दामों में आंशिक रूप से अंतर देखने को मिला। दिल्ली में शनिवार को तेल की कीमत 94.76 रुपये (petrol Diesel new price) प्रति लीटर और डीजल की कीमत 87.66 रुपये प्रति लीटर (petrol Diesel update rate)रही। मुंबई की बात करें तो यहां पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.96 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।


देश के महानगरों में इस तरह से रहे रेट

 

दिल्ली में पेट्रोल 94.76 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.66 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है।
मुंबई में पेट्रोल का भाव 103.44 रुपये और डीजल का भाव (Aaj ke petrol diesel ke rate) 89.96 रुपये प्रति लीटर है।
चेन्नई में पेट्रोल 100.73 रुपये और डीजल 92.32 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
चार महानगरों में कोलकाता में पेट्रोल के रेट सबसे हाई रहे। एक लीटर पेट्रोल का दाम 104.93 रुपये और डीजल का भाव 91.75 रुपये प्रति लीटर है।


अलग-अलग राज्यों के प्रमुख शहरों में इस तरह रहे पेट्रोल व डीजल के रेट

नोएडा - पेट्रोल 94.81 रुपये और डीजल 87.94 रुपये प्रति लीटर

गुरुग्राम - पेट्रोल 95.18 रुपये और डीजल 88.03 रुपये प्रति लीटर

फरीदाबाद - पेट्रोल 95.49 रुपये और डीजल 88.33 रुपये प्रति लीटर

लखनऊ - पेट्रोल 94.63 रुपये और डीजल 87.74 रुपये (3 august 2024 petrol diesel rate) प्रति लीटर

चंडीगढ़ - पेट्रोल 94.22 रुपये और डीजल 82.38 रुपये प्रति लीटर

शिमला - पेट्रोल 95.26 रुपये और डीजल 87.26 रुपये प्रति लीटर

 

 

जयपुर - पेट्रोल 104.86 रुपये तथा डीजल 90.34 रुपये प्रति लीटर

देहरादून - पेट्रोल 93.49 रुपये और डीजल 88.30 रुपये प्रति लीटर

भोपाल - पेट्रोल 106.45 रुपये और डीजल 91.82 रुपये प्रति लीटर

पटना - पेट्रोल 105.16 रुपये और डीजल 92.03 रुपये प्रति लीटर

रायपुर - पेट्रोल 103.37 रुपये और डीजल 93.31 रुपये प्रति लीटर

रांची - पेट्रोल 97.79 रुपये और डीजल 92.54 रुपये प्रति लीटर

बैंगलुरु - पेट्रोल 102.85 रुपये और डीजल 88.93 रुपये प्रति लीटर

हैदराबाद - पेट्रोल 107.39 रुपये और डीजल 95.63 रुपये प्रति लीटर

Petrol Diesel Price petrol diesel price today petrol diesel price list Delhi Petrol-Diesel Rate Petrol-Diesel Rate Mumbai Petrol-Diesel Rate delhi Petrol-Diesel Price petrol diesel New Rates of Petrol Diesel petrol Diesel update rate petrol Diesel rate on 3 August 2024 3 august 2024 petrol diesel rate