Petrol-Diesel Price : फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं लेटेस्ट रेट

Petrol-Diesel Price Today  : शनिवार को पेट्रोल व डीजल के रेट फिर से बदल गए हैं। कई शहरों में ये प्रति लीटर के हिसाब से अलग-अलग दामों पर बिक रहे हैं। अपनी कार या बाइक की टंकी फुल कराने से पहले लेटेस्ट रेट जरूर चेक कर लें।

author-image
Hindi News Club
New Update
Petrol-Diesel Rate : फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, ये हैं लेटेस्ट रेट

Hindi News Club (ब्यूरो) : कच्चे तेल के भावों का सीधा असर पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर पड़ता है। इस समय पर कच्चे तेल की कीमतों में बढ़ोतरी होने से पेट्रोल व डीजल के रेट भी बदल गए हैं। ऐसे में कई शहरों में रेट पहले से सस्ता तो कई में महंगा हुआ है। देश के चारों महानगरों में भी पेट्रोल व डीजल की कीमतों में फेरबदल हुआ है। आइये जानते हैं लेटेस्ट रेट इस खबर में।

 

कच्चे तेल के रेट बढ़ने से आया फेरबदल


ग्‍लोबल मार्केट में क्रूड की कीमतों में उछाल आया है। बेंट क्रूड का भाव 85 डॉलर के आसपास है। इसी कारण कई शहरों में तेल के खुदरा रेट भी बदले हैं। बजट से ठीक पहले पेट्रोल-डीजल के भावों में यह अंतर आगे की आर्थिक स्थिति को काफी हद तक बयां कर रहा है।

 

यूपी, राजस्थान सहित कई राज्यों में रेट बदले


 सरकारी तेल कंपनियों की ओर से प्रतिदिन पेट्रोल व डीजल के रेट जारी किए जाते हैं।  शनिवार सुबह जारी पेट्रोल-डीजल की कीमतों में कई जगह बदलाव दिख रहा है। यूपी, राजस्‍थान और हरियाणा के कई शहरों में आज तेल के खुदरा दाम बदल गए हैं। अगर बात करें ग्‍लोबल मार्केट की तो इस समय कच्‍चे तेल की कीमतों में भी उछाल आया है। 


यूपी में पेट्रोल हुआ सस्ता तो हरियाणा में महंगा


सरकारी तेल कंपनियों के अनुसार जारी किए रेट के आंकड़ों को देखें तो यूपी के गौतम बुद्ध नगर जिले में पेट्रोल 29 पैसे सस्‍ता होकर 94.72 रुपये लीटर बिक रहा है। वहीं, डीजल भी 31 पैसे गिरा और 87.91 रुपये लीटर पहुंच गया है। हरियाणा के गुरुग्राम में पेट्रोल प्रति लीटर पर 15 पैसे बढ़ा है, जो अब 95.05 रुपये लीटर हो गया है। डीजल की बात करें तो यह 15 पैसे महंगा होकर 87.91 रुपये लीटर बिक रहा है। राजस्‍थान के जोधपुर शहर में भी ये महंगे हुए हैं। आज पेट्रोल 39 पैसे चढ़ा और 104.98 रुपये लीटर रहा, जबकि डीजल 36 पैसे चढ़कर 90.46 रुपये लीटर बिक रहा है।

कीमतों पर पड़ रहा यह प्रभाव


ब्रेंट क्रूड का भाव चढ़कर 84.66 डॉलर प्रति बैरल पहुंच गया है। डब्‍ल्‍यूटीआई का रेट भी बढ़त के साथ 82.14 डॉलर प्रति बैरल हो गया है। इसका असर सीधे तौर पर पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर पड़ा है।


 महानगरों में पेट्रोल-डीजल के लेटेस्ट दाम


– दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई में पेट्रोल 103.44 रुपये और डीजल 89.97 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई में पेट्रोल 100.76 रुपये और डीजल 92.35 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता में पेट्रोल 104.95 रुपये और डीजल 91.76 रुपये प्रति लीटर


अलग-अलग राज्यों के इन शहरों में ये हैं रेट


– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.05 रुपये और डीजल 87.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
– नोएडा में पेट्रोल 94.72 रुपये और डीजल 87.83 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है।
– जोधपुर में पेट्रोल 104.98 रुपये और डीजल 90.46 रुपये प्रति लीटर हो गया है।

 

प्रतिदिन जानें पेट्रोल-डीजल के रेट


सरकारी तेल कंपनियों की ओर से हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव किया जाता है। हालांकि यह अलग-अलग शहरों में अलग-अलग होता है। राज्य के अनुसार पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है। यही कारण है कि अलग-अलग राज्यों में पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं।

Petrol Diesel Price petrol diesel price today petrol diesel price list