Hindi News Club (ब्यूरो)। PM Kisan Samman Nidhi Yojana : भारत कृषि प्रधान देश है। जहां पर करोड़ों लोग कृषि से अपना जीवन यापन करते हैं। ऐसे में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए सरकार कई योजनाएं चला रही है। इनमें से पीएम किसान सम्मान निधि योजना भी एक है जिसक करोड़ों किसान लाभ ले रहे हैं। इस योजना के अंतर्गत भारत सरकार हर साल देश के गरीब किसानों को दो दो हजार रुपये कि तीन किस्त देती है।
कब आएगी 18वीं किस्त -
हर किस्त के अंतर्गत डीबीटी के माध्यम से सीधे किसानों के खाते में दो हजार रुपये की राशि भेजी जाती है। अब तक इस स्कीम की कुल 17 किस्तों को जारी किया जा चुका है। देश के करोड़ों किसान अब पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त (kab aayegi 18 vi kist) का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो भारत सरकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 18वीं किस्त को अक्तूबर महीने में जारी कर सकती है।
किस्त का लाभ लेने के लिए तुरंत करें ये काम -
हालांकि, सरकार ने अभी तक इसको लेकर किसी प्रकार का कोई आधिकारिक एलान नहीं किया है। अगर आप पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana) की 18वीं किस्त का लाभ लेना चाहते हैं तो आपको जल्द से जल्द योजना में अपनी ई-केवाईसी करा लेनी चाहिए।
इसी कड़ी में आज हम आपको उस प्रक्रिया के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप योजना में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं। पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana Update) में ई-केवाईसी कराने के लिए आपको सबसे पहले पीएम किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर विजिट करना है।
इसके बाद आपको वेबसाइट पर ई-केवाईसी के विकल्प का चयन करना है। यह करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको अपना आधार नंबर दर्ज करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
यह करने के बाद आपको आधार से लिंक्ड अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना है। नेक्स्ट स्टेप पर आपको गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करना है। इसके बाद रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आए ओटीपी को दर्ज करना है। ओटीपी को दर्ज करके आप आसानी से पीएम किसान सम्मान निधि योजना में अपनी ई-केवाईसी करा सकते हैं।